logo-image

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने शुरू किया ये काम, अर्जुन बोले- मुझे तुम पर गर्व है

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और अंशुला कपूर (Anshula Kapoor), बोनी कपूर (Boney Kapoor) की पहली पत्नी मोना के बच्चे हैं.

Updated on: 01 Aug 2019, 04:37 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने एक चैरिटी उद्यम-फैनकाइंड की शुरुआत की है, यह एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पैसा एकत्रित किया जा सकेगा. विभिन्न चैरिटी को अपना समर्थन देने और उनके लिए पैसा इकट्ठा करने के साथ-साथ यह मंच प्रशंसकों को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी के साथ कई तरह की मजेदार एक्टिविटी को अनुभव करने का मौका भी देता है जैसे कि पेंटबॉल खेलना, बेकिंग और किक्रेट खेलना.

अंशुला ने एक बयान में कहा, 'फैनकाइंड का उद्देश्य बेहद सरल है; देशभर में कई चैरिटी के लिए धन एकत्रित करते हुए प्रशंसकों को उनकी जिंदगी के कुछ बेहद खास अनुभवों में से एक देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना. हर एक अनुभव के साथ हमारा मकसद एनजीओ द्वारा आवश्यक धनराशि के लक्ष्य को बढ़ाने में समर्थ होना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस छोटे से अभियान को बड़े पैमाने पर और सफलतापूर्वक लागू किया जा सके.'

यह भी पढ़ें- प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, साहो का गेम भी होगा लॉन्च

अपनी बहन के इस काम पर टिप्पणी करते हुए अर्जुन ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'मुझे तुम पर बेहद गर्व है..मेरी जिंदगी में हर दिन तुम मुझे लगातार प्रेरित करती रहती हो.'

यह भी पढ़ें- तो इस वजह से आयुष्मान खुराना के लिए खास है 'आर्टिकल 15', कहा- खोल दी आखें

View this post on Instagram

Cheers 🍻 to @fankindofficial !!! Love you @anshulakapoor super proud of you...

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

View this post on Instagram

9 months later.. Baal baal बच गए 📸 - @kunalgupta91

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

गौरतलब है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और अंशुला कपूर (Anshula Kapoor), बोनी कपूर (Boney Kapoor) की पहली पत्नी मोना के बच्चे हैं. वहीं, जाह्नवी (Janhvi Kapoor) और खुशी (Khushi Kapoor) बोनी (Boney Kapoor) की दूसरी पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) के बच्चे हैं. मोना का कई साल पहले ही देहांत हो चुका है.

(इनपुट- आईएएनएस से)