logo-image

बिहार बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी, लोगों से की अपील

बिहार की रहने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने भी राज्य की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की

Updated on: 01 Oct 2019, 08:26 PM

नई दिल्ली:

भारत के कई हिस्से मानसूनी बाढ़ की चपेट में हैं. विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार की हालत बेहद खराब है. ऐसे में बिहार के मूल निवासी अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpai) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसी कई मशहूर हस्तियों ने लोगों से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की अपील की है. मनोज वाजपेयी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'प्रिय मित्रों, बिहार को आप की जरूरत है. कृपया मदद करें. बिहार सीएम रिलीफ फंड में दान दें.'

यह भी पढ़ें- शादी से पहले प्रेग्नेंट हुईं कल्कि कोचलिन, शेयर की तस्वीर

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने ट्वीट किया, 'सभी को नमस्कार. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हर प्रकार से हमें आपकी सहायता की जरूरत है. कृपया योगदान दें.'

यह भी पढ़ें- फाल्गुनी पाठक के गाने पर तापसी-भूमि ने किया जबरजस्त डांस, देखें VIDEO

बिहार में भारी बारिश के चलते अभी तक 43 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि हजारों लोग इससे प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण मंगलवार तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और सार्वजनिक व निजी आयोजनों की तिथि भी आगे के लिए बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या के लुक का उड़ा मजाक, लोग बोले- हेलोविन अगले महीने है

बिहार की रहने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने भी राज्य की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की. पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हुए नीतू ने लिखा, 'यह डरावना है! मेरे लोग, परिवार, दोस्त और सभी अपना ध्यान रखें. अपना और अपने से बड़े लोगों का ध्यान रखिएगा, मैं प्र्थाना कर रही हूं.'