logo-image

अपारशक्ति को लीड रोल में देखना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

'विक्की डोनर', 'दम लगा के हइसा', 'बरेली की बर्फी' 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों में आयुष्मान ने शानदार एक्टिंग की है

Updated on: 19 Dec 2019, 10:55 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनके भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) फिल्मों में अपनी पहचान बनाने में लगे हैं. आयुष्मान खुराना जहां अपने अभिनय के दम पर अपने करियर की ऊंचाइयों में हैं, वहीं अपारशक्ति (Aparshakti Khurana) इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जहां बेहद लोकप्रिय हुए हैं और अपने कार्य के लिए नेशनल अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं, वहीं 'दंगल', 'लुका-छिपी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' और हाल ही में आई फिल्म 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों में अपारशक्ति (Aparshakti Khurana) अपने काम का लोहा मनवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद बनाई अपनी एक अलग पहचान, जानें अंकिता लोखंडे के अनसुने किस्से

View this post on Instagram

“Sehat, mehnat, hunar, adaa aur aakhir mein uski razaa.” -Ayushmann

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

लोकप्रिय हुए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को लगता है कि उनका छोटा भाई फिल्म का प्रमुख अभिनेता होने के योग्य है और उसे एक मुख्य किरदार मिलना चाहिए. एक कार्यक्रम में आयुष्मान खुराना ने कहा, 'कैरेक्टर एक्टर बनकर लोगों को आकर्षित करना बेहद मुश्किल होता है. अपनी हालिया फिल्मों में अपारशक्ति ने बेहद कमाल का काम किया है और मुझे लगता है कि वह मुख्य किरदार का हकदार है.'

यह भी पढ़ें: 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज, जानिए क्या है पूरा मामला

View this post on Instagram

My favourite person in my favourite colour! @aakritiahuja Styled by @jaysamuelstudio and shot by @gaurav_batra #Throwback

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

'विक्की डोनर', 'दम लगा के हइसा', 'बरेली की बर्फी' 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों में आयुष्मान ने शानदार एक्टिंग की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) इससे पहले 13 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म में गजराज राव (Gajraj Rao) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की जोड़ी भी नजर आएगी. ये तीनों इससे पहले फिल्म 'बधाई हो' में साथ थे.