नई दिल्ली:
अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने जेंडर रिवील पार्टी में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें एक बेटा होगा. एमी ने सोमवार को इस पार्टी के एक वीडियो को ट्विटर पर साझा किया जिसमें वह 'इट्स ए बॉय' कहकर चिल्लाते नजर आ रही हैं.
इससे पहले 27 वर्षीय इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कहा कि वह गर्भावस्था के 35वें सप्ताह में हैं.
We’re having a........ ✨💙🧚🏼♂️ pic.twitter.com/DGSqvYKYZr
— Amy Jackson (@iamAmyJackson) August 26, 2019
एमी ने साल 2010 में तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टनम' से एक्टिंग में कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा उन्होंने कई तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. उनकी आखिरी बड़ी रिलीज साल 2018 में आई रंजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' थी, जो तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई थी.
बता दें कि एमी ने मई में George Panayiotou के साथ सगाई की थी और मार्च में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. एमी ने साल 2010 में आई तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टनम' के साथ एक्टिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा वह कई तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं.
(इनपुट आईएएनएस से)
RELATED TAG: Amy Jackson Baby Bump, Amy Jackson,