logo-image

अमिताभ बच्चन ने हिमाचल प्रदेश पर लिखा Blog, कहा- गर्मजोशी से करते हैं स्वागत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली में अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसे सबसे बेहतर अनुभव बताया है

Updated on: 06 Dec 2019, 11:33 AM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली में अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसे सबसे बेहतर अनुभव बताया है. बिग बी ने अपना ब्लॉग लिखकर पोस्ट किया, 'हिमाचल प्रदेश के मेहमान नवाज लोगों का स्नेह और प्यार जबदस्त रहा है. वे सम्मान करते हैं, मुस्कुराते हैं और गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. वे कई मौकों पर शर्मीले होते हैं. वे कम बोलने वाले होते हैं, मगर हमेशा शानदार स्वागत करते हैं.'

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश और मनाली को बेहतर देखभाल और लगाव के लिए धन्यवाद. यह सबसे अधिक प्रतिफल देने वाला अनुभव रहा है.'

यह भी पढ़ें: नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता की लड़ाई और बढ़ी, मुंबई में पिटीशन फाइल की


अमिताभ बच्चन वर्तमान में निर्देशक अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ हिमाचल प्रदेश की ठंड में शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग में फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.

यह भी पढ़ें: जब फिल्म की कहानी के डिमांड पर इन एक्ट्रेसेस को भी करना पड़ा रेप सीन शूट

उनके द्वारा साझा की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बिग बी एक जैकेट पहने हुए, काले चश्मे और एक पारंपरिक हिमाचली टोपी में नमस्ते करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'पा' (Paa) ने बुधवार को दस साल पूरे कर लिए हैं. यह याद आते ही महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) काफी भावुक हो गए थे. आर.बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी ऑरो नामक 12 साल के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रोजेरिया नामक एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से ग्रस्त होता है.

(इनपुट- आईएएनएस से)