logo-image

कानूनी पचड़े में फंसी अमिताभ बच्चन की 'झुंड', जानिए पूरा मामला

फिल्मकार का दावा है कि उन्होंने 11 जून 2018 को इस कहानी और स्क्रीप्ट का पंजीकरण तेलांगना सिनेमा राइटर एसोसिएशन में कराया था.

Updated on: 17 Nov 2019, 02:38 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद के एक फिल्मकार नंदी चिन्नी कुमार ने आने वाली हिंदी फिल्म 'झुंड' के निर्माताओं को कॉपीराईट उल्लंघन मामले में कानूनी नोटिस भेजा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. कुमार एक स्वतंत्र फिल्मकार हैं. उन्होंने 'झुंड' के निर्देशक और निर्माता नागराज मंजुले और कृष्ण कुमार, टी-सीरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार, अमिताभ बच्चन और स्लम सॉसर विजय बरसे, जिनके जीवन पर यह फिल्म आधारित है उनको नोटिस भेजा है.

फिल्मकार ने बताया कि भेजे गए नोटिस का जवाब सिर्फ टी-सीरीज ने दिया है, लेकिन वह भी 'अस्पष्ट' है.

यह भी पढ़ें: आसिम- सिद्धार्थ के बीच हुई फिर दोस्ती, तो माहिरा ने सिद्धार्थ को कहा- आप मुझे अच्छे लगते हैं

फिल्मकार का यह आरोप है कि फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें धोखा दिया और उन्हें डराया गया, जिसके बाद कुमार ने कोर्ट का रुख अपनाया, ताकि वे फिल्म की स्क्रीनिंग को थियेटर, टेलीविजन और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने से रोक सकें.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर के 'जबरा फैन' ने सहेजे उनके गीतों के 7,600 दुर्लभ ग्रामोफोन रिकॉर्ड

लघु फिल्मकार का दावा है कि उन्होंने साल 2017 में एक स्लम सॉकर खिलाड़ी अखिलेश पॉल के जीवन पर फिल्म बनाने का अधिकार खरीदा था. पॉल होमलेस वर्ल्ड कप के भारतीय कप्तान थे.

इसके बाद फिल्मकार कुमार ने अखिलेश के जीवन पर आधारित 'स्लम सॉकर' नामक बहुभाषी फिल्म लिखने और निर्देशित करने की योजना बनाई, जिसका जन्म नागपुर की मलिन बस्तियों में हुआ था और वह नशा करने का आदी था. हालांकि फुटबॉल के प्रति उसकी दिवानगी ने उसकी जिंदगी बदल दी और वह होमलेस वल्र्ड कप में भारत का नेतृत्व करने गया.

फिल्मकार का दावा है कि उन्होंने 11 जून 2018 को इस कहानी और स्क्रीप्ट का पंजीकरण तेलांगना सिनेमा राइटर एसोसिएशन में कराया था.