logo-image

कानूनी पचड़े में फंसी पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते फिल्म पर जनहित याचिका दाखिल की गई है

Updated on: 29 Mar 2019, 10:51 AM

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की रिलीज़ से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म के रिलीज के खिलाफ प्रयागराज में जनहित याचिका दाखिल हुई है. इस जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस पीएस बघेल और जस्टिस पंकज भाटिया की डिवीजन बेंच में दोपहर करीब 12 बजे सुनवाई की उम्मीद की जा रही है. प्रयागराज की सामाजिक संस्था भीम सेना ने जनहित याचिका दाखिल की है, अर्जी में फिल्म से जुड़े लोगों के साथ ही चुनाव आयोग को भी पक्षकार बनाया गया है.

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते फिल्म पर जनहित याचिका दाखिल की गई है, याचिका के अनुसार पीएम मोदी की फिल्म में राजनीतिक महिमामंडन किया गया है. इसके रिलीज से एक पार्टी विशेष को फायदा होगा.

बता दें कि फिल्म के फिल्म के पोस्टर में नरेंद्र मोदी की भूमिका में विवेक ओबरॉय नजर आ रहे हैं. उनका गेटअप हुबहूं मोदी की तरह दिखाई दे रहा है. विवेक के लुक को देखकर उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाएगा. ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक के पहले पोस्टर को 23 भाषाओं में रिलीज किया गया था.