logo-image

पशुओं के कल्याण के लिए आलिया भट्ट करेंगी ये अनोखे काम, प्रशंसकों को मिलेगा केक-बेक का मौका

शंसकों को न्यूनतम राशि 300 रुपये या इसका दोगुना देना होगा और कैम्पेन के अंत में उसे 'उड़ता पंजाब' की अभिनेत्री के साथ केक बेक करने का मौका मिलेगा

Updated on: 19 Aug 2019, 05:49 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंडरेजिंग प्लेफॉर्म के जरिए एक पशु कल्याण संगठन के लिए धन जुटाएंगी. फैनकाइंड कैम्पेन के हिस्से के रूप में, एक प्रशंसक को भारतीय पेस्ट्री शेफ पूजा ढींगरा के मार्गदर्शन में अभिनेत्री के साथ केक बेक का मौका मिलेगा. प्रशंसकों को न्यूनतम राशि 300 रुपये या इसका दोगुना देना होगा और कैम्पेन के अंत में उसे 'उड़ता पंजाब' की अभिनेत्री के साथ केक बेक करने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें - 'भूल भुलैया 2' में अक्षय के किरदार में दिखेंगे कार्तिक, इस दिन होगी रिलीज

आलिया ने एक बयान में कहा, "पशुओं का कल्याण एक ऐसा नेक काम है जिस पर मैं वास्तव में विश्वास करती हूं और इस अनूठे अनुभव के जरिए जुटाया गया फंड वर्ल्ड फॉर ऑल को सपोर्ट करेगी. जो मुंबई में स्थित एक धर्मार्थ संगठन है जो सड़कों पर रहने वाले बिल्लियों और कुत्तों के लिए बेहतर और सुरक्षित परिवेश बनाने की दिशा में काम करता है.

यह भी पढ़ें - अनुष्का शर्मा ने शेयर की बिकनी Photos तो विराट कोहली का ये कमेंट हुआ वायरल

प्रभावी रूप से, दान का 70 प्रतिशत 'वल्र्ड फॉर ऑल' में जाएगा. एक एनजीओ, जिसके साथ आलिया जुड़ी हुई हैं. मुंबई स्थित इस पशु कल्याण संगठन ने आवारा पशुओं को गोद लेने के मॉडल में क्रांति ला दी है. वहीं, अंशुला ने कहा कि एक पशु प्रेमी होने के नाते पशु कल्याण का काम उनके दिल के करीब है और आलिया के जुड़ने से वह बेहद खुश हैं.