logo-image

'मिशन मंगल' ने दी अक्षय कुमार को खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया में किया यह कारनामा

दर्शकों के अलावा फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. मिशन मंगल को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है

Updated on: 02 Sep 2019, 01:37 PM

नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) की बंपर कमाई का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी अक्षय की मिशन मंगल ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 2.91 करोड़ की अपने खाते में जमा किए हैं. तो वहीं भारत में भी फिल्म की कमाई जारी है.

15 अगस्त को रिलीज हुई मिशन मंगल ने अपने पहले वीक 128.16 करोड़, दूसरे वीक में 49.95 करोड़ और वीकेंड में भी अच्छी कमाई करते हुए 9.09 करोड़ रुपए कमाए. अब तक इस फिल्म ने कुल 187.20 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब वरुण शर्मा के बाप ने पूछा- तुझे Sexa क्यों बुलाते हैं...

दर्शकों के अलावा फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. मिशन मंगल को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है.'मिशन मंगल' अंतरिक्ष में मंगल ग्रह की जांच के लिए इसरो द्वारा नवंबर 2013 में 'मार्स ऑर्बिटल मिशन' (मॉम) या मंगलयान परियोजना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं.