logo-image

अजय देवगन की 'बादशाहो' ने की 60 करोड़ की कमाई, अब पाकिस्तान में होगी रिलीज

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कमाई का आंकड़ा जारी किया है। फिल्म ने भारत में अब तक अच्छा कारोबार किया है।

Updated on: 08 Sep 2017, 08:03 AM

मुंबई:

अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' भारत में अच्छी कमाई कर रही है। अब यह फिल्म 8 सितंबर को पाकिस्तान में भी रिलीज होगी। 'बादशाहो' पाक में ईद के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन पाकिस्तानों फिल्मों के साथ टकराव की वजह से इसे टाल दिया गया था।

इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी हैं। 1 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पिछले 6 दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: B'day: आशा भोसले ने अपनी जादुई आवाज से चुरा लिया सभी का दिल!

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान में इस फिल्म की रिलीज डेट को इसलिए टाल दिया गया, क्योंकि वहां के फिल्मकारों ने वितरकों और प्रदर्शकों पर दबाव बनाया था। वे नहीं चाहते थे कि ईद के दौरान बड़े बजट वाली कोई भारतीय फिल्म रिलीज हो।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कमाई का आंकड़ा जारी किया है। इस मूवी ने पहले दिन 12.60 करोड़, शनिवार को 15.60 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 6.82 करोड़, मंगलवार को 6.12 करोड़ और बुधवार को 4.30 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म ने कुल 60.54 करोड़ का कारोबार किया है।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी से नहीं हुई ब्लैक मनी रखने वालों की पहचान: राजन