logo-image

'दे दे प्यार दे' ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 10 दिन में इतने करोड़ का आंकड़ा छुआ

पीएम नरेंद्र मोदी, इंडियाज मोस्ट वांटेड और अलादिन के रिलीज होने से फिल्म की कमाई पर पड़ा असर

Updated on: 26 May 2019, 06:39 PM

highlights

  • दे दे प्यार दे ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
  • अजय देवगन की जबर्दस्त रोमांटिक फिल्म 
  • 10 दिन में कमाए 80 करोड़ रुपये

नई दिल्ली:

अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' ने 10वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. 'दे दे प्यार दे' ने 10.41 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त शुरुआत की थी. 10 दिनों बाद फिल्म ने 64 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं बताया जाता है कि वीकेंड में फिल्म एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगी. हालांकि पीएम नरेंद्र, इंडियाज मोस्ट वांटेड और अलादिन के रिलीज होने से फिल्म की कमाई पर पड़ा है. फिल्म का कुल कलेक्शन 75 से 80 करोड़ होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - हार का जख्म भरा भी नहीं कि अपनों ने दिया RLSP चीफ उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका

अगर फिल्म 'दे दे प्यार दे' के बारे में बात करे तो ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई ट्विस्ट हैं. फिल्म में अजय देवगन एक अधेड़ उम्र के तलाकशुदा व्यक्ति के किरदार में हैं, लेकिन अपनी उम्र से लगभग आधी उम्र की महिला के प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म को भूषण कुमार और लव रंजन ने लिखा है. फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' भारत में 3100 स्क्रीन्स पर और पूरे वर्ल्ड वाइड 3750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.