logo-image

फाल्गुनी पाठक के गाने पर तापसी-भूमि ने किया जबरजस्त डांस, देखें VIDEO

तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार ने प्रोड्यूस किया है

Updated on: 01 Oct 2019, 07:04 PM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने हाल ही में एक नवरात्रि उत्सव में गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) संग उन्हीं के गाने 'चूड़ी जो खनके' पर परफॉर्म किया. तापसी (Taapsee Pannu) ने फाल्गुनी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कई रूढ़ियों को तोड़ा है. तापसी ने कहा, 'फाल्गुनी के साथ डांस करना बेहद मजेदार रहा. उन्होंने अपने व्यवहार से दादियों की तरह कुछ रूढ़ियों को मिटाया है.'

यह भी पढ़ें- पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या के लुक का उड़ा मजाक, लोग बोले- हेलोविन अगले महीने है

यहां दादियों से तापसी का तात्पर्य चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर से है जो भारत की सबसे अधिक उम्र की शार्प शूटर हैं और जिन पर आधारित तापसी की अगली फिल्म 'सांड की आंख' है. इसमें तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी खास भूमिका में हैं. भूमि ने कहा, 'मैंने 'सांड की आंख' की सफलता के लिए प्रार्थना की है. मैं निश्चित हूं कि हम इस कहानी को देश के दूरवर्ती स्थानों तक पहुंचाएंगे.'

यह भी पढ़ें- Sye Raa Narasimha Reddy का टाइटल सॉन्ग हुआ रिलीज, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें- 150 करोड़ी क्लब की ओर बढ़ी Dream Girl, जानिए कितनी हुई कमाई

तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार ने प्रोड्यूस किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के जौहरी जिले की रहने वाली चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) ने पचास साल की उम्र में शार्पशूटिंग करने की शुरुआत की. दुनिया की सबसे वयस्क शार्पशूटर्स में से एक चंद्रो को लोग शूटर 'दादी' कहकर भी बुलाते हैं.'सांड की आंख' में प्रकाश झा और विक्की काडियन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

(इनपुट- आईएएनएस से)