logo-image

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी को लेकर किया ये खुलासा

धर्मेंद्र अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना चुके थे, लेकिन तभी उनकी मुलाकात बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी से हुई और वह उन पर अपना दिल हार बैठे

Updated on: 23 Oct 2019, 04:35 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की जोड़ी बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है. इस उम्र में भी दोनों एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं. दोनों के बीच का प्यार अक्सर देखने को मिलता है. हाल ही में ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए.

हेमा मालिनी (Hema Malini) वैसे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं लेकिन उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में बात की. हेमा (Hema Malini) ने कहा, 'जब मैंने धर्म जी को देखा, तभी मुझे पता चल गया था कि वे मेरे लिए ही बने हैं. मैं उनके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती थी.'

यह भी पढ़ें: खुल्मखुल्ला इश्क फरमाते दिखे मलाइका से अर्जुन कपूर, देखिए ये रोमांटिक तस्वीर

इसके बाद धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, 'मैं नहीं चाहती थी कि हमारी शादी से किसी को भी दुख पहुंचे. उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने कभी अपनी जिंदगी में मेरा कोई दखल महसूस नहीं किया होगा. मैंने धर्मेंद्र जी (Dharmendra) से शादी की, लेकिन कभी उन्हें अपने पहले परिवार से अलग नहीं किया.'

यह भी पढ़ें: माइकल जैक्सन ही नहीं इस हॉलीवुड स्टार के भी जबरा फैन हैं टाइगर श्रॉफ

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क की नौकरी करते थे. उस समय सवा सौ रुपये महीना उनकी सैलरी थी. धर्मेंद्र साल 1958 में मुंबई आए थे.उन्होंने मुंबई फिल्मफेयर टैलेंट हंट में भाग लिया. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.  धर्मेंद्र अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना चुके थे, लेकिन तभी उनकी मुलाकात बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी से हुई और वह उन पर अपना दिल हार बैठे. 'सीता और गीता' की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा. हालांकि वह उस वक्त शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे.

हेमा मालिनी के पिता की मौत के बाद वह काफी अकेली हो गई थीं. ऐसे में धर्मेंद्र ने उनका साथ दिया. कानून के मुताबिक धर्मेंद्र पहली पत्नी के होते हुए शादी नहीं कर सकते थे. ऐसे में उन्होंने 1979 में इस्लाम धर्म कबूल किया और हेमा से निकाह कर लिया.