logo-image

जानिए राजकुमार राव ने क्यों अपनाया 'मेड इन चाइना' के लिए यूनिब्रो लुक

'मेड इन चाइना' (Made In China) में गुजराती व्यापारी रघु मेहता और उसके जुगाड़ू व्यापारिक सफर की कहानी दिखाई गई है

Updated on: 11 Oct 2019, 04:51 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' (Made In China) में अपने यूनिब्रो लुक को अपनाने की वजह फिल्म के निर्देशक मिखिल मुसाले को बताया. फिल्म में प्रमुख किरदार रघु मेहता की भूमिका निभा रहे राजकुमार ने अपने लुक के लिए आठ किलोग्राम वजन बढाया है, ताकि किरदार की मांग के अनुसार उनका गोल पेट बाहर निकला दिखे और इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने यूनिब्रो को चुना.

दरअसल निर्देशक मुसाले की भौंहे भी यूनिब्रो है और उसे देख कर ही राजकुमार को यह विचार आया.

यह भी पढ़ें: चाइना के चक्कर काटकर राजकुमार राव बने इंडिया के बेस्ट जुगाड़ू, देखिए Made In China का VIDEO

इस बारे में राजकुमार ने कहा, 'मैंने पहली बार जब मिखिल को देखा, तो उनकी भौंहें, जो उनकी खासियतों में से एक है, उसने मेरा ध्यान सबसे ज्यादा खींचा. यह सामने वाले किसी भी इंसान पर अपनी मजबूत मानसिक छाप छोड़ सकता है.'

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

अभिनेता ने आगे कहा, 'पर्दे पर निभाने वाले हर किरदार के लिए मैं अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने कोशिश करता हूं और जब हमने साथ में फिल्म करने का निर्णय लिया तो मैंने मिखिल के लुक से प्रेरणा ली और यूनिब्रो लुक को चुना. यह काफी अलग लुक देता है और मुझे लगता है कि इसने मेरे लुक को और दिलचस्प बना दिया है.'

यह भी पढ़ें: 36 की उम्र में शादी करने चले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, देखें 'मोतीचूर चकनाचूर' का मजेदार ट्रेलर

'मेड इन चाइना' में गुजराती व्यापारी रघु मेहता और उसके जुगाड़ू व्यापारिक सफर की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में मौनी रघु की पत्नी रुक्मणी के किरदार में नजर आएंगी. मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में परेश रावल और गजराज राव भी हैं. यह मुसले द्वारा लिखित और निर्देशित है. इस फिल्म से वह हिंदी निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म के दिवाली के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है.

(इनपुट- आईएएनएस से)