logo-image

सफलता के इस मुकाम के बाद भी हैं बिग बी के कुछ अधूरे सपने, जानिए उनके अधूरे ख्वाब

जन्मदिन को लेकर बिग बी ने अपने पुराने दिनों को याद किया जब उनके पिता और दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन उनके जन्मदिन पर उनके लिए एक कविता लिखते थे और उन्हें सुनाते थे

Updated on: 10 Oct 2019, 04:03 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को 77 साल के हो जाएंगे, लेकिन इस अवसर पर सुपरस्टार का अपने जन्मदिन को धूम-धड़ाके से मनाने का कोई ईरादा नहीं हैं. अपने प्रशंसकों से अपने अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करने के लिए विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हुए बिग बी ने कहा, 'इसमें जश्न मनाने जैसा क्या है? यह भी एक सामान्य दिन की तरह है.

मैं आभारी हूं कि मैं अभी भी काम कर रहा हूं और मेरा शरीर मेरी आत्मा के साथ तालमेल बिठाए रखने में सक्षम है.' अपने आगामी जन्मदिन को लेकर बिग बी ने अपने पुराने दिनों को याद किया जब उनके पिता और दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन उनके जन्मदिन पर उनके लिए एक कविता लिखते थे और उन्हें सुनाते थे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मरजावां फिल्म का 'एक तो कम जिंदगानी' सॉन्ग हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने किया स्टेज तोड़ डांस

पुराने दिनों को याद करते हुए बिग बी ने कहा, 'यह परिवार की एक परंपरा थी. लेकिन, इस परंपरा को नई परिभाषा तब मिली जब, 1984 में मेरे साथ हुई जानलेवा दुर्घटना के बाद मेरे पिता ने मेरे जन्मदिन पर कविता सुनाई थी. वह मेरे लिए एक नई जिंदगी पाने जैसा था. कविता पढ़ने के दौरान मेरे पिता टूट से गए थे. ऐसा पहली बार था, जब मैंने उन्हें इस तरह टूटते हुए देखा था.'

यह भी पढ़ें: थम नहीं रहा है War का तूफान, 250 करोड़ी क्लब में शामिल होने से है बस कुछ कदम दूर

बिग बी ने कहा कि समय के साथ बहुत सी चीजें बदल गई हैं, और जन्मदिन की रस्में भी. उन्होंने कहा, 'मैं अपने पिता की कविता को बहुत याद करता हूं और उस दिन जिस तरह मेरी मां उत्साहित रहती थी, उसकी भी बहुत याद आती है. अब हर साल केक काटने के रिवाज में मुझे दिलचस्पी नहीं रही. इसकी जगह सूखे मेवों की प्लेट ने ले ली है.'

यह भी पढ़ें: अब और तेज हुई बिग बॉस - 13 को बंद करने की मांग, इन लोगों ने भी लिखा प्रकाश जावड़ेकर को पत्र

उनसे उनके अधूरे सपने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, 'कई सारे हैं! मैं पियानो बजाना चाहता हूं. मैं कई भाषाएं सीखना चाहता हूं. मैं गुरुदत्त के साथ काम करना चाहता था.' वहीं, उनसे पूछे जाने पर कि उनकी कौन सी ऐसी फिल्म है, जिसका वे रीमेक बनाना चाहते हैं, उन्होंने कहा, 'कोई भी नहीं. जो फिल्में बन चुकी हैं, उसे फिर से बनाने जैसा क्या है. उसके आगे क्यों नहीं सोचा जा सकता?' फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में उनके सह-कलाकार आयुष्मान खुराना ने हाल ही में उन्हें लेकर कहा था, 'वह 24 साल के युवा की सोच रखने वाले 77 वर्षीय व्यक्ति हैं.'