logo-image

Jersey की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर के साथ हुआ हादसा, होंठ पर लगे टांके

फिल्म की कहानी क्रिकेट पर आधारित है, 'जर्सी' (Jersey) में 36 साल के एक व्यक्ति के किरदार को दिखाया गया है, जिसका एक छह साल का बेटा भी है

Updated on: 11 Jan 2020, 05:05 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जल्द ही तेलुगू फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान यहां घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, 'शाहिद एक दम सही तरीके से खेल रहे थे और शॉट से पहले रिहर्सल भी किया था, लेकिन अचानक से आई गेंद उनके निचले होंठ पर जा लगी, जिससे वहां से खून निकलने लगा! उन्हें तुरंत इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया'

सूत्र ने आगे बताया, 'घाव को बंद करने के लिए डॉक्टरों को उनके होठ पर टांके लगाने पड़े. इन सब की वजह से उनका निचला होठ काफी सूज गया है, जिस कारण फिल्म की शूटिंग वह दोबारा तभी शुरू कर पाएंगे, जब उनके घाव ठीक हो जाएंगे. घाव को ठीक करने के लिए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी तरह से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि वह चार से पांच दिनों में शूटिंग पुन: शुरू कर सकें.'

यह भी पढ़ें: 'तानाजी : द अनसंग वारियर' को मिली शानदार ओपनिंग, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

View this post on Instagram

#jersey #prep

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

#traveldiaries

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें कि फिल्म की कहानी क्रिकेट पर आधारित है, 'जर्सी' (Jersey) में 36 साल के एक व्यक्ति के किरदार को दिखाया गया है, जिसका एक छह साल का बेटा भी है. वह क्रिकेट का खिलाड़ी रहता है, लेकिन वह खेलना छोड़ देता है. हालांकि किन्हीं परिस्थितियों के कारण 36 साल की उम्र में वह दोबारा क्रिकेट खेलने का फैसला लेता है, क्योंकि क्रिकेट ही एक ऐसी चीज होती है, जिसके बारे में वह अच्छी तरह जानता है.

यह भी पढ़ें: Chhapaak: बॉक्स ऑफिस पर 'छपाक' की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

गौतम तिन्नौरी की फिल्म जर्सी (Jersey) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ अब उनके पिता दिग्गज एक्टर पंकज कपूर भी जुड़ गए हैं. फिल्म में पंकज कपूर (Pankaj Kapur), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)के मेंटोर यानी कोच की भूमिका में होंगे. शाहिद कपूर और पंकज कपूर इससे पहले फिल्म 'शानदार' (Shandaar) में नजर आए थे. 'शानदार' (Shandaar) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में शाहिद के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लीड रोल में थीं.

(इनपुट- आईएएनएस से)