logo-image

Bigg Boss 10, 15 November: लॉकडॉउन टास्क में बंजर हुआ बिग बॉस का घर

इस एपिसोड में घरवाले जब सुबह उठते हैं तो उनका सारा सामान गायब होता है।

Updated on: 16 Nov 2016, 12:45 AM

नई दिल्ली:

बिग बॉस के घर में हर एपिसोड कुछ नए ट्विस्ट के साथ आता है। इस एपिसोड में घरवाले जब सुबह उठते हैं तो उनका सारा सामान गायब होता है। ये सब बिग बॉस के लॉक डाउन टास्क के लिए होता है। कुछ ही देर बाद बिग बॉस सभी को इस टास्क के बारे में बताते हैं। घरवालों के सारे सामान को गार्डेन एरिया के एक कंटेनर में रख दिया गया है। सभी कंटेस्टेंट्स को अब झोलेनुमा कपड़े पहनने को कहा गया। जो कि इस टास्क का एक हिस्सा है।

लेकिन ओम स्वामी ने इन कपड़ों को पहनने से मना कर दिया। और वो अपना लाल चोगा ही पहने रहे।

बिग बॉस ने इन सब को टीमों में बांट दिया है। मनु पंजाबी और ओम स्वामी दोनों मोनालिसा की टीम में हैं। मनु बिग बॉस को उनकी माला निकालने के लिए समझाते हैं वो नहीं मानते। मोनालिसा की टीम खाना बनाती है। लेकिन टीम के लोग स्वामी जी के साथ खाना शेयर करने से मना कर देते हैं। खाने को लेकर मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर स्वामी जी पर भड़क उठते हैं। स्वामी जी के एटीट्यूड से टीम के सभी लोग परेशान हैं।

इसी बीच बिग बॉस एक रसगुल्ला कॉम्पटीशन रखते हैं। मनु और राहुल अपनी अपनी टीम की ओर से रसगुल्ला खाने के कॉम्पटीशन में हिस्सा लेते हैं।
टास्क के आखिर में रोहन और मोनालिसा दोनों में से किसी को विनर नहीं घोषित करते तो इस टास्क को खत्म कर दिया जाता है।

वहीं लग्जरी बजट को लेकर रोहन और मनवीर में काफी अनबन भी हो गई। वहीं इस बीच मनवीर ने रोहन को छम्मक छल्लो भी कह दिया।
वहीं लॉक डाउन टास्क की शर्त ये है कि जिस टीम के ज्यादा स्कोर होंगे वो हार जाएगा।