logo-image

आम्रपाली दुबे से लेकर मोनालिसा तक, देखें भोजपुरी सितारों के Viral Video

भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने भी अपने घर से थाली बजाकर इस जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) में भाग लिया

Updated on: 23 Mar 2020, 02:22 PM

नई दिल्ली:

दुनियाभर में महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर किए गए जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) के दौरान 22 तारीख को शाम पांच बजे आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों और भोजपुरी सितारों ने भी कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग लड़ रहे लोगों का ताली, थाली और शंख बजाकर प्रोत्साहन किया. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) हों या सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) सपोर्ट के वीडियो शेयर किए हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपने पति के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Thanks A Lot Lot And Claps To Our Superheroes... Grateful To each one Of them Who Are Endangering there Lives And Making Us Live Safely..'

यह भी पढ़ें: Video: 'ओढ़नी के कोना..' गाने में दिखी खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा की रोमांटिक केमिस्ट्री

मोनालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार निरहुआ ने भी जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) में भाग लिया और अपने घर से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. निरहुआ का ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने भी अपने घर से थाली बजाकर इस जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) में भाग लिया. आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'धन्यवाद, उन सभी हीरोज को जो ऐसे समय में हमारी मदद कर रहे हैं. '

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'ईधर आने का नहीं', अक्षरा सिंह का TikTok रैप हुआ Viral

आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है. इस महामारी की चपेट में सभी आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर भी इस वायरस से संक्रमित पाई गईं. कनिका का इलाज इस वक्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहा है.