logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

#YearEnd2017: इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 10 इंडियन वेब सीरीज

'लाइफ सही है' एक कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, तरुण जैन, सुहैल नय्यर, अभिषेक साहा लीड रोल में हैं।

Updated on: 29 Dec 2017, 03:14 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ आजकल वेब सीरीज भी काफी प्रचलन में है। लोगों में इसे देखने के प्रति खासा रूझान देखा जा रहा है। इस साल कई वेबसीरीज सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुईं।

वहीं इनके आगामी एपिसोड्स को लेकर लोगों को खासा बेताबी से इंतजार करते हुए देखा गया। आइए आपको बताते हैं 2017 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में। जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

1- 'लाइफ सही है'

'लाइफ सही है' एक कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज है, जो कि 2016 में आई थी। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, तरुण जैन, सुहैल नय्यर, अभिषेक साहा लीड रोल में हैं।

इस कॉमेडी वेब सीरीज को 'प्यार का पंचानामा' टीम द्वारा बनाया गया है। इसकी कहानी चार लोगों के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है।

और पढ़ें: FLASHBACK: जब राजेश खन्ना ने अपने अहं को ठेस पहुंचाने वाली प्रेमिका से लिया बदला

टीवीएफ पिचर्स
टीवीएफ पिचर्स

'टीवीएफ पिचर्स' 2015 में आई कॉमेडी ड्रामा वेब सी​रीज है। इसमें नवीन कस्तूरिया, अरुनभ कुमार, जितेंद्र कुमार और अभय महाजन लीड रोल में हैं। यह चार युवाओं के शुरुआती संघर्ष और कामयाबी हासिल करने की जद्दोजहद के ​इर्द गिर्द बुनी गई कहानी है। ये अपना बिजनेस स्थापित करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ देते हैं।

परमानेंट रूममेट्स
परमानेंट रूममेट्स

परमानेंट रूममेट्स 2014 में आई 21 मिनट की कॉमेड पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें निधि सिंह, सुमीत व्यास, दी​पक कुमार मिश्रा और शिशिर शर्मा लीड रोल में हैं। यह तीन साल की लंबी रिलेशनशिप पर बनी सीरीज है।

संस्कारी
संस्कारी

संस्कारी वेब सी​रीज 2016 में आई, लेकिन इसे 2017 में सबसे ज्यादा देखा गया है। यह रिएलिटी शो है। इसमें राजीव लक्ष्मण, आलोक नाथ और रघु राम हैं। इसके पोस्टर में आपको आलोक नाथ दिखाई देंगे।

टीवीएफ ट्रिपलिंग
टीवीएफ ट्रिपलिंग

टीवीएफ ट्रिपलिंग 30 मिनट की ड्रामा वेब सीरीज है, यह 2016 में आई थी। तलाकशुदा, बेरोजगार, हताश तीन भाई बहन चंदन, चंचल और चितवन एक दिन रोड ट्रीप की योजना बनाते हैं। इस दौरान उन्हें क्या-क्या फेस करना होगा है, इसमें यह दिखाया गया है। इसमें सुमीत व्यास, मानवी, गागरू, अमोल पराशर, कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

'बेक्ड' वेब सीरीज
'बेक्ड' वेब सीरीज

साल 2015 में आई 23 मिनट की 'बेक्ड' वेब सीरीज कॉमेडी बेस्ड है। शांतनु अनम, प्रणय मनचंदा, मनिक पप्नेजा और महीप सिंह लीड रोल में हैं। इसे 2017 में सबसे ज्यादा बार देखा गया।

एआईएसएचए: मेरी वर्चुअल गर्लफ्रेंड
एआईएसएचए: मेरी वर्चुअल गर्लफ्रेंड

'एआईएसएचए: मेरी वर्चुअल गर्लफ्रेंड' 2016 में आई वेब सीरीज है। यह एक साइंस फिक्शन के साथ थ्रिलर वेब सीरीज है। इसे भी 2017 में कई बार सोशल मीडिया पर देखा गया है। इसमें हरमनजीत सिं​ह, रघु राम, निमिशा मेहता और औरित्रा घोष मुख्य भूमिका में हैं।

मैन्स वर्ल्ड
मैन्स वर्ल्ड

2015 में आई 'मैन्स वर्ल्ड' वेब सीरीज कॉमेडी पर आधारित है। इसमें गौरव पांंडे, गुरप्रीत सैनी, निवेदिता शुक्ला और रमाकांत दायमा लीड रोल में हैं। यह भी 2017 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली वेब सी​रीज है।

बैंग बाजा बारात
बैंग बाजा बारात

'बैंग बाजा बारात' 2015 में आई कॉमेडी वेब सीरीज हैं। इसमें अली फजल, अंगीरा धर, रंजीत कपूर और स्नेहनाज पटेल मुख्य भूमिका में हैं। इसे भी सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया गया।

लव शॉट्स
लव शॉट्स

'लव शॉट्स' एक रोमांटिक वेब सीरीज है। ताहिर राज भसीन, सबा आजाद, रिया चक्रवर्ती और फरीदा जलाल इसमें लीड रोल में है। इस सीरीज में सभी उम्र के लोगों के बीच प्यार फिल्माया गया है।