logo-image

बेंगलुरू साहित्य महोत्सव: ट्विंकल खन्ना को 'द लेजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद' के लिए पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड

ट्विंकल खन्ना को उनकी किताब 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' के लिए बेंगलुरू साहित्य महोत्सव के छठे संस्करण में पॉपुलर चॉइस अवार्ड मिला है।

Updated on: 28 Oct 2017, 10:43 PM

नई दिल्ली:

राइटर, फिल्म निर्माता और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को उनकी किताब 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' के लिए बेंगलुरू साहित्य महोत्सव के छठे संस्करण में पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड मिला है। यह अवार्ड मिलने की घोषणा से ट्विंकल काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं।

ट्विंकल ने शनिवार ट्विटर पर अपनी ख़ुशी जाहिर की और अवॉर्ड मिलने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ऐसे अद्भुत लेखकों के साथ पुरस्कार पाना बड़े सम्मान की बात है - बेंगलुरू साहित्य महोत्सव में कल (रविवार) मिलते हैं।'

कार्यक्रम का आयोजन शनिवार और रविवार को बेंगलुरू में किया जायेगा। जिसमे कई मशहूर लेखक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' ट्विंकल की दूसरी किताब है, जो इस वर्ष जारी की गई थी। उनकी पहली किताब 'मिसेज फन्नीबोन्स' वर्ष 2015 में जारी हुई थी।

ट्विंकल अपने पति अक्षय कुमार अभिनीत 'पैडमैन' की सह-निर्माता भी हैं। इसमें सोनम कपूर और राधिका आप्टे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ट्विंकल खन्ना ने किताबों के ढेर पर बैठकर कराया शूट, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया 'टॉयलेट एक प्रेम कथा- पार्ट 2' का पहला सीन, आप भी देखें