logo-image

लाल बहादुर शास्त्री की मौत से उठेगा पर्दा, रिलीज हो रही है #TheTashkentFiles

पिछले काफी टाईम से इस फिल्म की शूटिंग जारी थी. फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है.

Updated on: 19 Mar 2019, 12:45 PM

नई दिल्ली:

भारत के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर बनने वाली फिल्म #TheTashkentFiles इस साल 12 अप्रैल 2019 के दिन रिलीज होगी. पिछले काफी टाईम से इस फिल्म की शूटिंग जारी थी. फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बासु, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी, अंकुर राठी और प्रकाश बालवाडी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

बता दें कि 10 जनवरी, 1966 को, शास्त्री ने ताशकंद समझौते पर साइन किया था और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी. उनकी मौत का रहस्य आज तक अनसुलझा है. क्या यह दिल का दौरा था या जहर था? ये भी सवाल उठाए गए शास्त्री जी की मौत का पोस्ट मार्टम क्यों नहीं किया गया?

अपने एक बयान में अग्निहोत्री ने कहा था कि यह विचित्र है कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, शास्त्री की मृत्यु के पीछे के रहस्य को उजागर करने के लिए कोई जानकारी और दस्तावेज नहीं है. उन्होंने इस बारे में लिखा था "मेरी यह फिल्म लाल बहादुर शास्त्री जी को समर्पित है. कृपया मुझे सपोर्ट करें और मुझे कुछ आईडिया सुझाये. शास्त्री जी को किसने मारा।