logo-image

Saand Ki Aankh: हाथों में बंदूक पकड़कर तापसी- भूमि ने कहा- तन बुड्ढा होता है, मन बुड्ढा नहीं...

फिल्म सांड की आंख की कहानी दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर की है.

Updated on: 16 Apr 2019, 11:52 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस पोस्टर में दोनों ही एक्ट्रेस बुढ़ी नजर आ रही हैं और उनके हाथों में बंदूक नजर आ रही हैं.दोनों ही एक्ट्रेस ने घाघरा पहना हुआ है. फिल्म की कहानी शूटर दादी के नाम से मशहूर  प्रकाशी और चंद्रो तोमर पर आधारित है.  इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 9 दिनों में ही पूरी की गई है. फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगा. 

ये पहली बार है जब तापसी और भूमि उम्रदराज महिलाओं का रोल निभाती नजर आएंगी. फिल्म के इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- तन बुड्ढा होता है, मन बुड्ढा नहीं होता...

फिल्म सांड की आंख की कहानी दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर की है. खास बात ये है कि इस फिल्म से लेखक तुषार हीरानंदानी डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेंमेंट के तहत अनुराग कश्यप और निधि परमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित भी होगी. इस फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा विनीत सिंह और प्रकाश झा भी होंगे.