logo-image

ट्विटर से अचानक गायब हुईं स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस ने इसके पीछे की बताई असली वजह

बेबाक अंदाज़ में जवाब देने वाली स्वरा भास्कर ने ट्विटर को अस्थायी रूप से ट्विटर अकाउंट डीएक्टीवेट कर दिया है।

Updated on: 19 Aug 2018, 08:32 PM

मुंबई:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की गिनती उन सेलेब्स में होती है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। बेबाक अंदाज़ में जवाब देने वाली स्वरा भास्कर ने अस्थायी रूप से ट्विटर अकाउंट डीएक्टीवेट कर दिया है। जब स्वरा के ट्विटर हैंडल @ReallySwara को सर्च किया तो वहां कोई परिणाम नहीं आया। कुछ दिन पहले स्वरा भारतीय सेना पर किये गए ट्वीट को लेकर ट्रोलर के निशाने पर आ गईं थी। स्वरा ने ट्वीट की श्रृंख्ला में भ्रष्टाचार, मॉब लिंचिंग, ऑनर किलिंग, जातिवाद और समुदायवाद मुद्दों को उठाया था। इसी बीच एक ट्वीट में उन्होंने मेजर गोगोई का इशारों -इशारों में जिक्र किया। विवादित ट्वीट के बाद स्वरा को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में अचानक ट्विटर से गायब होने के बाद कयासों का दौर भी तेज़ी से शुरू हो गया। स्वरा ने कयासों पर विराम लगाते हुए इसके पीछे का कारण बताया।

इस बारे में स्वरा ने कहा कि वह यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं और भारत लौटने के बाद वापस ट्विटर पर आएंगी। उन्होंने कहा, 'डिजिटल प्लेटफार्म से दूर रहने के लिए मैंने इसे डीएक्टिवेट कर दिया है। मैं अगले हफ्ते भारत लौट रही हूं।'

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on Aug 11, 2018 at 3:13pm PDT

आगे उन्होंने कहा, 'मैं अपनी छुट्टियों का आनंद नहीं उठा पा रही हूं। हर समय मैं ट्विटर पर यह देख रही थी कि ट्विटर पर क्या हो रहा है। मुझे ऐसा लगा कि मुझे ट्विटर की लत लग गई है। स्वरा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव है।'

स्वरा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव है।