logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

'राब्ता' की असफलता के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने कहा- मैं फिल्मों के फ्लॉप होने से नहीं डरता

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है।

Updated on: 12 Jun 2017, 05:53 PM

मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राब्ता' को फैंस कुछ खासा पसंद नहीं कर रहे हैं। 9 जून को रिलीज हुई मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस अब तक सिर्फ 15 करोड़ 93 लाख रुपये की ही कमाई की है। वहीं सुशांत का कहना है कि वह फिल्म के असफल होने को लेकर घबरात नहीं हैं।

सुशांत ने एजेंसी से कहा, 'नहीं, मुझे फिल्म के असफल होने को लेकर घबराहट नहीं होती। मैने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग छोड़ने के बाद अभिनय की शुरुआत की थी। उन दिनों मैं थियेटर करता था। मैं एक कमरे में छह लड़कों के साथ रहता था। मुझे अपने हर नाटक के लिए 250 रुपये मिलते थे। मैं बैकग्राउंड डांसर था और मैं उसमें भी बेहद खुश था।'

ये भी पढ़ें: 'राब्ता' एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा- जीवन को निजी रखना चाहती हूं

सुशांत ने कहा, 'अपने थियेटर या टीवी के दिनों में मैं सोचता था कि मुझे इस समय कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। मैं तब भी सफल था। जहां तक अभिनय का सवाल है, चाहे वह थियेटर हो, टीवी या फिल्म मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'शुक्रवार 5.61 करोड़, शनिवार 5.11 करोड़ और रविवार को 5.21 करोड़ .. कुल: 15.93 करोड़ की कमाई भारत में..'

ये भी पढ़ें: 'हसीना' का नया पोस्टर OUT... श्रद्धा कपूर का दिखा अलग अंदाज

दिनेश विजन निर्देशित फिल्म 'राब्ता' में राजकुमार राव भी थे। उन्होंने 324 साल के बूढ़े का किरदार निभाया था।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)