logo-image

झारखंड फिल्म फेस्ट: 'शोले' निर्देशक रमेश सिप्पी 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से होंगे सम्मानित

झारखंड के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Updated on: 01 Nov 2017, 11:30 PM

नई दिल्ली:

झारखंड के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

फिल्म 'शोले' के निर्देशक ने कहा, 'मैं झारखंड के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। फिल्म उत्सव सिनेमा प्रेमियों, खासकर युवा लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।'

सिप्पी को 'शान' और 'सीता और गीता' जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।

महोत्सव में फीचर फिल्म, वृत्तचित्र, लघु कथाएं और एनीमेशन जैसी विभिन्न श्रेणियां हैं।

तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन अगले साल अक्टूबर के मध्य में धनबाद में किया जाएगा।

और पढ़ें: वीरपुर की मर्दानी की होगी दमदार वापसी, पहले जो बोया अब उसे काटेगी 'अम्माजी'