logo-image

ऋषि कपूर का फारुक अब्दुल्ला को समर्थन कहा- 'PoK है पाकिस्तान का'

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के एक ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। ऋषि कपूर ने फारुक अब्दुल्ला के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का बताया था।

Updated on: 12 Nov 2017, 03:41 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के एक ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। ऋषि कपूर ने फारुक अब्दुल्ला के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का बताया था।

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि, ‘फारुक अब्दुल्ला जी सलाम! आपसे पूरी तरह से सहमत हूं। जम्मू-कश्मीर हमारा है और पीओके उनका (पाकिस्तान का)। यहीं एक आखिरी रास्ता है जिससे इस समस्या को सुलझाया जा सकता है। स्वीकार कीजिए इसे।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों को देख सकें। बस करवा दीजिए। जय माता दी।’

आपको बता फारुक अब्दुल्ला ने ट्वीट किया पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है। इसलिए भारतीय पक्ष को उनकी आजादी के बारे में बात करनी बंद करनी चाहिए।’