logo-image

रवीना टंडन ने पूछा- मैंने साड़ी पहनी है, क्या मुझे भक्त या संघी कहा जाएगा?

इस पोस्ट के बाद रवीना के पोस्ट पर कई कमेंट्स आ रहे हैं।

Updated on: 10 Jun 2017, 11:51 PM

मुंबई:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शनिवार को सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है, लेकिन इस फोटो में खास बात इसका कैप्शन है।

दरअसल रवीना ने कैप्न में लिखा, 'ए साड़ी डे.. क्या इस वजह से मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त या हिंदुत्व आइकॉन कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और यह मुझे बेहद शिष्ट लगता है।'

रवीना के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'पूरे सम्मान के साथ.. यह आपके दिमाग के फर्जी राष्ट्रवाद का बीमार रूप है। साड़ी सभी भारतीयों के लिए राष्ट्रीय गर्व की पोशाक है। कभी-कभी राजनीति से परे भी सोचना चाहिए।'

ये भी पढ़ें: रवीना टंडन एक समय में इस अभिनेता के लिए कुछ भी करने को थीं तैयार!

एक और यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, आप सांप्रदायिक और नफरत फैलाने वाली हैं। इसलिए नहीं कि आपने साड़ी पहनी है, बल्कि इसलिए कि आप ऐसा सोचती हैं।'

इस पोस्ट के बाद रवीना के पोस्ट पर कई कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'निश्चित तौर पर आपको जज किया जाएगा। लेकिन फैशन आइकॉन के तौर पर आप उम्र बढ़ने के साथ और भी सुंदर और कमाल की लग रही हैं।'

ये भी पढ़ें: फिर से लौट रहा है टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति'!

वहीं रवीना ने भी कई ट्वीट्स के जवाब दिए। उन्होंने एक यूजर का जवाब देते हुए लिखा, 'बीते हफ्ते रामायण पर कमेंट करने के बाद मुझे यह सब तमगे मिले थे।'

उन्होंने एक और ट्विटर यूजर का जवाब लिखा, 'सावधानी बरतते हुए मैंने पहले ही कह दिया था कि मुझे साड़ी पसंद है। आजकल किसी भी बात पर किसी को भी ट्रोल किया जा सकता है।'

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)