logo-image

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जवाब दिया तो...

रवीना सहित कई बॉलीवुड हस्तियां अपनी हाजिरजवाबी और मुखर टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं।

Updated on: 11 Apr 2018, 12:38 PM

मुंबई:

बॉलीवुड की अदाकारा रवीना टंडन का कहना है कि कोई भी जाना माना व्यक्ति आलोचना झेलने के लिए हमेशा तैयार रहता है, लेकिन अगर उसने जवाब दिया तो सभी के सब्र का बांध टूट जाएगा। वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का विषय बन जाएगा। यही वजह है कि वह चुप रहता है। उसके चुप रहने को कमजोरी न समझें।

रवीना ने ट्वीट कर कहा, 'अगर आप जाने माने व्यक्ति हैं तो आलोचना सुनने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन ईश्वर न करे अगर आपने सवाल/आलोचना और किसी चीज का जवाब दिया तो सभी के सब्र का बांध टूट जाएगा।'

43 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आप इसलिए चुप रहते हैं और तब वे कहेंगे कि इन हस्तियों के पास तो आवाज ही नहीं है। दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि ट्विटर केवल ट्रोल यानी अभद्रता करने की जगह बनकर रह गया है।'

रवीना सहित कई बॉलीवुड हस्तियां अपनी हाजिरजवाबी और मुखर टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: शूट नहीं हुए 'फैमिली टाइम..' के नए एपिसोड! विवादों में घिरे कपिल शर्मा