logo-image

OMG! राखी सावंत ने खुद को बताया झांसी की रानी जैसी साहसी

राखी ने अपनी तुलना झांसी की रानी से की है। इस बार राखी सावंत ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को डरने की जरूरत नहीं है, वह झांसी की रानी की तरह साहसी हैं।

Updated on: 08 Apr 2017, 11:17 AM

नई दिल्ली:

आइटम गर्ल राखी सावंत अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर ख़बरों में रहती है। राखी ने इस बार अपनी तुलना झांसी की रानी से की है।  राखी सावंत ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को डरने की जरूरत नहीं है, वह झांसी की रानी की तरह साहसी हैं। 

कंट्रोवर्सी क्‍वीन राखी सावंत पर आरोप है कि उनके अटपटे बयान से वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। यह पहली बार नहीं है कि वह अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में है। गुरुवार को राखी ने एक प्रेसवार्ता बुलाई थी जिसमें उन्होंने खुद का बचाव किया।

राखी ने कहा, 'मैं सोचती हूं कि लोग मुझे जानबूझकर मेरे करियर को खत्म करने के लिए विवाद में खींच रहे हैं। मैंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कुछ भी गलत नहीं कहा। यहां तक कि मैंने माफी के लिए एक वीडियो बनाया और इसे ऑनलाइन अपलोड किया है।'

उन्होंने कहा, 'मैं सोचती हूं कि लोग मुझे जानबूझकर मेरे करियर को खत्म करने के लिए विवाद में खींच रहे हैं। मैंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कुछ भी गलत नहीं कहा। यहां तक कि मैंने माफी के लिए एक वीडियो बनाया और इसे ऑनलाइन अपलोड किया है।'

और पढ़ें: कमल हासन के चेन्नई के घर में लगी आग, सुरक्षित बचाने के लिए स्टॉफ का किया धन्यवाद

राखी ने अपनी तुलना झांसी की रानी से करते हुए कहा कि मैं झांसी की रानी की तरह साहसी हूं और उन सब लोगों से लडूंगी, जो मुझे विवाद में घसीट रहे हैं।'

और पढ़ें: क्या बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट को डेट कर रहे हैं ओम स्वामी?

एक कार्यक्रम के दौरान राखी ने ने महर्षि वाल्मीकि और गायक मीका सिंह में उनके व्यवहार परिवर्तन को लेकर तुलना की थी। राखी पर महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगा। पंजाब में एक न्यायालय ने अभिनेत्री के 9 मार्च को अदालत में हाजिर न होने के कारण एक वारंट जारी कर दिया था। राखी सावंत ने दावा किया कि उन्हें समर्थन के लिए आमिर खान और अनुपम खेर का संदेश मिला है। 

और पढ़ें: 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' मूवी रिव्‍यू: मनोरंजन के नाम पर अत्याचार