logo-image

PM मोदी की बायोपिक पर उमर अब्दुल्ला ने ली चुटकी, बोले- विवेक ओबेरॉय की जगह...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का पहला लुक आउट हो चुका है. इसमें विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं.

Updated on: 09 Jan 2019, 08:50 PM

मुंबई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बायोपिक का पहला लुक आउट हो चुका है. इसमें विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म और विवेक को लुक को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने विवेक की कास्टिंग पर चुटकी ली है.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'जिंदगी भी कितनी अजीब है. डॉक्टर मनमोहन सिंह की बायोपिक के लिए अनुपम खेर के रूप में योग्य कलाकार मिला, लेकिन गरीब मोदी जी को विवेक ओबेरॉय से समझौता करना पड़ा. अगर इसमें सलमान खान होता तो मजा आ जाता...'

ये भी पढ़ें: द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: दिल्ली HC से ट्रेलर पर बैन की याचिका खारिज, याचिकाकर्ता ने SC में दायर की अपील

इस ट्वीट के बाद उमर अब्दुल्ला चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी विवेक की कास्टिंग पर निराशा जाहिर की. लोगों ने तो यह तक कह दिया कि पीएम मोदी की बायोपिक के लिए परेश रावल बेहतर विकल्प थे.

बता दें कि विवेक ओबेरॉय करीब 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.