logo-image

देखें पहली ट्रांसजेंडर मॉडल की ये तस्वीरें, अब फैशन वीक में बिखेरेंगी जलवा

मॉडल का जन्म नुवाकोट में एक लड़के के तौर पर हुआ था।

Updated on: 31 Jan 2017, 06:18 PM

नई दिल्ली:

'ओम शांति ओम' फिल्म में शाहरूख खान का एक डायलॉग 'किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है' आज किसी की रियल लाइफ में भी सच साबित हुआ।

जी हां, नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा को मॉडलिंग के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी यह मेहनत रंग लाएगी। अंजलि का चयन बुधवार से शुरू हो रहे हैं 'लक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2017' के लिए एक आॅडिशन के माध्यम से हुआ था। मॉडल ने कहा कि भारत में उन्हें जो समर्थन और प्यार मिला है उसकी वह कायल हैं। अंजलि मुंबई में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं।

अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर ​की हैं। इनमें वह बेहद बोल्ड और खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि मॉडल का जन्म नुवाकोट में एक लड़के के तौर पर हुआ था।

यह भी पढ़ें: भंसाली विवाद पर बोले जावेद अख्तर- इतिहास नहीं, काल्पनिक है पद्मावती

नबिन वाबिया के नाम से जानी जाने वाली अं​जलि ने काठमांडो में उच्च शिक्षा के लिए आने के बाद अपना लिंग परिवर्तन कराया और महिला बन गईं। इसके बाद उन्होंने मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराना शुरू कर दिया। लेकिन इसके बाद की डगर बेहद कठिन थी।

 

#tbt flaunting @vishalkapoor.vk #faceofpanacherunway2 #transmodel #transgender #genderproud

A photo posted by Anjali Lama (@anjali_lama_official) on Oct 27, 2016 at 2:15am PDT

 

#womenspecial #festival #teej

A photo posted by Anjali Lama (@anjali_lama_official) on Sep 4, 2016 at 8:27am PDT

 

#tb #musicvideo #IsThisLove by #AryaSaurav #KumariAvatar #transgender #transmodel #genderproud

A photo posted by Anjali Lama (@anjali_lama_official) on Nov 30, 2016 at 9:20am PST

 

01/01/2017 #newyearsday

A photo posted by Anjali Lama (@anjali_lama_official) on Jan 1, 2017 at 5:20am PST

खबरों की मानें तो, वह इस समय टूट गई थी, लेकिन कभी हार नहीं मानी। अंजलि के लिए सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात थी यह सुनना कि वजह 'ट्रांसजेंडर' हैं। इन सबके बावजूद अंजलि सबके लिए एक मिसाल बनीं।