logo-image

Year Ender 2018: बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड, एक है सलमान की भी

ऐसा भी देखा जाता है कि कम बजट की फिल्में ज्यादा कमाई कर लेती हैं तो वहीं ज्यादा बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो जाती है.

Updated on: 24 Dec 2018, 06:52 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर साल ढेरों फिल्में बनती हैं. जिनमें से कुछ का बजट करोड़ों रुपयों का होता है तो कुछ कम बजट की फिल्में होती है. ऐसा भी देखा जाता है कि कम बजट की फिल्में ज्यादा कमाई कर लेती हैं तो वहीं ज्यादा बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो जाती है. इनमें से कुछ बिग स्टार्स की भी फिल्में होती है लेकिन कहानी अच्छी न होने के कारण स्टार के स्टारडम का भी फायदा नहीं मिलता. आइए जानते हैं इस साल की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. 

संजू- राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए कई रिकार्ड अपने नाम किए. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई. 29 जून 2018 को रिलीज हुई संजू 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई. भारत में 4,30,84,00,000 रुपए कमाए.

ये भी पढ़ें: Indian Idol 10: कभी पैसों की वजह से छोड़ना पड़ा था स्कूल, अब सलमान अली ने जीते 25 लाख रुपये

पद्मावत- संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोरी. फिल्म की कहानी को लेकर भंसाली को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. पद्मावत ने अपने खाते में 3,60,89,00,000 रुपए जमा किए. ये दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावत एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म थी.

रेस 3- रेमो डिसोजा के डायरेक्शन में बनी रेस 3 का बजट 1,85,00,00,000 का था. 4300 स्क्रीन पर रिलीज हुई रेस 3 में सलमान खान लीड रोल में थे तो वहीं विलेन के रोल में अनिल कपूर नजर आए. इन दोनों के अलावा फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस और बॉबी जैसे स्टार्स शामिल थे. रेस 3 की कुल नेट ग्रास 1,66,15,25,000 थी. इंडिया में कुल कमाई 2,12,95,00,000 था.

बागी 2- टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर 30 मार्च 2018 को रिलीज हुई. दमदार एक्शन से भरपूर इस फिल्म में लोगों ने टाइगर की एक्टिंग को काफी पसंद किया. 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म ने भारत में 2,05,04,00,000 रुपए कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड बागी 2 ने 2,50,15,00,000 की कमाई की.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद दीपिका की झोली में आई Chhapaak, जानिए क्या है कहानी

1921- विक्रम भट्ट की फिल्म हॉरर फिल्म 1921 में जरीन खान लीड रोल में नजर आईं. 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म ने भारत में कुल इतने 19,69,00,000 रुपए की कमाई की. वर्ल्ड वाइड भी 22,36,75,000 रुपए कमाए.

(Box Office India के अनुसार)