logo-image

छोटे पर्दे की मशहूर 'दादी' अमिता उद्गाता ने दुनिया को कहा अलविदा, फेफड़े फेल होने से हुई मौत

छोटे पर्दे पर दादी का रोल बखूबी से निभाने वालीं एक्ट्रेस अमिता उद्गाता ने देर रात दुनिया को अलविदा कह दिया।

Updated on: 25 Apr 2018, 05:55 PM

मुंबई:

छोटे पर्दे पर दादी का रोल बखूबी से निभाने वालीं एक्ट्रेस अमिता उद्गाता ने देर रात दुनिया को अलविदा कह दिया। खराब सेहत के कारण पिछले चार दिनों से अमिता मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थी।

अमिता को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। फेफड़ों के फेल हो जाने के कारण अभिनेत्री अमिता का निधन हो गया।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अमिता की मौत की पुष्टि CINTA (सिने और टीवी कलाकार संघ) ने ट्विटर पर की।

और पढ़ें: क्रिस गेल के वायरल डांस का सपना चौधरी से नहीं ब्लकि सनी लियोनी से निकला कनेक्शन

कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकीं अमिता को पहचान 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा' से मिली। इस शो में अम्मा का किरदार निभाकर अमिता को लोकप्रियता हासिल हुई।

अमिता 'महाराणा प्रताप', 'बाबा ऐसो वर ढूंढों' कुछ रंग प्यार के ऐसे भी , 'डोली अरमानों की' जैसी सीरियल में काम कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिता का कल अंतिम संस्कार किया जाएगा।

थिएटर की दुनिया में एक्टिव अमिता ने अपने करियर की शुरुआत 1965 में की थी। अमिता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'सरबजीत' और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी अमिता नज़र आ चुकी हैं।

और पढ़ें: सलमान खान ने कश्मीर में CM महबूबा मुफ्ती से की मुलाकात, सोनमर्ग में हो रही है 'रेस 3' की शूटिंग