logo-image

भारत-चीन युद्ध पर बनी 'पलटन' का दूसरा शानदार पोस्टर हुआ आउट, जानें कब होगी रिलीज़

जेपी दत्ता की ऐतिहासिक फिल्म 'बार्डर' की 20वीं सालगिरह पर फिल्म 'पलटन' की घोषणा की गई थी।

Updated on: 08 Mar 2018, 08:32 AM

नई दिल्ली:

सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के निर्देशक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जे.पी. दत्ता एक बार फिर वॉर-ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे है। 2006 में अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या की 'उमराव जान' के बाद अब निर्देशक नई फिल्म ला रहे है।

जेपी दत्ता की ऐतिहासिक फिल्म 'बार्डर' की 20वीं सालगिरह पर फिल्म 'पलटन' की घोषणा की गई थी। 'पल्टन' सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

इस मल्टीस्टारर फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है पोस्टर पर लिखा है, '1967... एक सच्ची कहानी जो कभी बताई नहीं गई।'

और पढ़ें: 'मेंटल है क्या' के नए पोस्टर में दिखा कंगना का खूनी अंदाज़, सोशल मीडिया पर छाया अनोखा लुक

इस फिल्म से टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ भी अपना बॉलीवुड में अपनी नै पारी की शुरुआत करने जा रही है

'पलटन' के पोस्टर की पहली झलक पहले ही रिलीज़ हो चुकी है। पोस्टर में सेना के जवानों का एक दल एक अजीब से रास्ते पर जाते हुए नज़र आये।

इसमें एक टैगलाइन भी दी गई है, 'ब्रदर टू माई राइट, ब्रदर टु माई लेफ्ट, टुगेदर वी स्टैंड, टुगेदर वी फाइट'।

फिल्म 'पलटन' में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धार्थ कपूर, हर्षवर्धन राणे और लव सिन्हा जैसे स्टार्स हैं

और पढ़ें: जितेंद्र के खिलाफ FIR, ममेरी बहन ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप