logo-image

गौरी खान ने डिजाईन की करण जौहर के बच्चों की बेबी नर्सरी

यश और रूही की नर्सरी को करण जौहर की करीबी दोस्त गौरी खान ने डिजाइन किया है।

Updated on: 31 Mar 2017, 06:36 PM

नई दिल्ली:

सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने फिल्मकार करण जौहर के बच्चों की नर्सरी को ख़ूबसूरत तरीके से डिजाईन किया गया है। यश और रूही की नर्सरी को किसी और ने नहीं बल्कि करण की करीबी दोस्त गौरी खान ने डिजाइन किया है। करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर गौरी खान द्वारा डिजाईन किये गए बेबी नर्सरी को स्वर्ग बताया

ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में गौरी और करण को कमरे में सोफे पर बैठे छोटी आलमारी के सामने तस्वीर खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे है कमरे की दीवारों पर कार्टून, पक्षियों और जानवरों की आकृतियां बानी हुई है

गौरी खान के अलावा अभिनेता शाहिद कपूर, वरुण धवन भी बच्चों से मिलने करण के घर पहुंचे थे। एक दिन पहले ही करण ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे हिंदी संगीत सुनते हुए बड़े हो।

और पढ़ें: जानिए, किन देशों में इंडियन मनी है मजबूत?

रूही और यश का जन्म 7 फरवरी को मुंबई के सूर्या अस्पताल में हुआ था, समय से पहले डिलीवरी होने की वजह से दोनों बच्चे कमजोर थे इसलिए उन्हें अस्पताल दोनों बच्चों को जन्म के करीब 2 महीने बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली करण के करीबी दोस्त उनके घर पहुंचकर बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं

मिड डे की खबर के अनुसार, बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है लेकिन वे अभी भी काफी कमजोर हैं और उन्हें संक्रमण से बचाकर रखने की जरूरत है

करण से जुड़े एक करीबी सूत्र ने मिड डे को बताया, 'घर पर आने वाले किसी भी मेहमान को कम से कम एक महीने तक बच्चों से मिलने नहीं दिया जाएगा बच्चों के लिए प्रोटेक्शन नेट के साथ खास झूले तैयार किए गए हैं और उनका ख्याल रखने के लिए एक नर्स भी है करण की मां हीरू जौहर भी बच्चों की खास ख्याल रख रही हैं'

और पढ़ें: रूही और यश हिंदी फिल्मों के गाने सुनते हुए हों बड़े : करण जौहर