logo-image

#DadasahebPhalkeExcellenceAwards: शाहिद को 'पद्मावत' के लिए मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

मुंबई में आयोजित 'दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड' में टीवी जगत से लेकर फिल्म जगत के सितारों का जादू चला।

Updated on: 22 Apr 2018, 12:56 PM

मुंबई:

मुंबई में आयोजित 'दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड 2018' में टीवी जगत से लेकर फिल्म जगत के सितारों का जादू चला। इस मौके पर इंडस्ट्री में योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

'बेपनाह' से सबके दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स में से एक है। अपनी खूबसूरती के साथ अपने अभिनय से किरदार में दम डाल देने वालीं जेनिफर को शानदार एक्टिंग के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा 'अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on Apr 20, 2018 at 12:26pm PDT

टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'ये है मोहब्बतें' एक्टर करण पटेल को 'बेस्ट एक्टर अवॉर्ड' (मेल) से नवाजा गया। स्माइल फाउंडेशन ने ट्विटर अकॉउंट पर इस बात की जानकारी दी।

टीवी की 'संस्कारी बहू' हिना खान 'बिग बॉस 11' में टोटल धमाल करते हुए नज़र आई थी। शो की सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट को 'बेस्ट एंटरटेनर फॉर रियलिटी शो' के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on Mar 30, 2018 at 6:17am PDT

'बिग बॉस' मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को 'ब्रेक थ्रो आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर' का अवॉर्ड मिला

 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on Apr 21, 2018 at 12:01am PDT

कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को 'बेस्ट कॉमिक परफॉर्मर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला

'बिग बॉस 10' विनर प्रिंस नरुला और युविका चौधरी को 'बेस्ट कपल ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला

 

A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on Apr 20, 2018 at 11:19pm PDT

रोहन मेहरा को 'पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड' मिला

 

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on Apr 20, 2018 at 11:59am PDT

'पद्मावत' में अपनी शानदार एक्टिंग से दमदार दिल जीतने वाले एक्टर शाहिद कपूर को 'दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस' अवॉर्ड से नवाजा गया।

शिल्पा शेट्टी को 'सुपर डांसर 2' के लिए 'बेस्ट रिएलिटी शो' जज का अवॉर्ड मिला

और पढ़ें: विवादों में घिरी वरुण की 'अक्टूबर', मराठी फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का लगा आरोप

करण जौहर को 'कॉफी व‍िद करण' के लिए 'बेस्ट टीवी होस्ट' का अवॉर्ड मिला

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Apr 21, 2018 at 1:01pm PDT

कार्तिक आर्यन को 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बेस्ट एंटरटेनर अॉफ द ईयर' अवॉर्ड मिला।

 एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को 'आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस' का अवॉर्ड मिला

 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on Apr 21, 2018 at 10:16am PDT

'दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड'  मुंबई स्थित दादासाहेब फाल्के फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है। पिछले साल तक यह अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के अकादमी अवॉर्ड के रूप में जाने जाते थे।

भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले दिवगंत एक्टर विनोद खन्ना को 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से नवाजा। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाता है।

और पढ़ें: इंतज़ार हुआ खत्म, रजनीकांत की 'काला' की रिलीज़ डेट हुई आउट, 'रेस 3' से नहीं होगी क्लैश