logo-image

सीबीएफसी ने बगैर कट पास की अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म

अरविंद केजरीवाल के जीवन पर आधारित फिल्म डॉक्युमेंट्री 'एन इनसिगनिफिकेंट मैन' को सीबीएफसी ने बगैर कट पास किया।

Updated on: 21 Aug 2017, 09:49 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन पर आधारित फिल्म डॉक्युमेंट्री 'एन इनसिगनिफिकेंट मैन' को फिल्म सर्टिफिकेशन अपील ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया। फिल्म के निर्देशकों ने इस पर खुशी जताई है।

फिल्म के निर्देशक विनय शुक्ला और खुशबू रंका ने कहा,' यह फैसला इस वीकेंड लिया गया।' निर्देशकों की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'एफसीएटी का फैसला आ गया है, और यह हमारे पक्ष में है। किसी राजनीतिक फिल्म के लिहाज से यह बिरला मामला है।'

दरअसल सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने निर्माताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और केजरीवाल से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लाने को कहा था। उसमें सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी थे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल डेंगू का पहला मामला, एक लड़के की हुई मौत

इसके बाद फिल्म निर्माता इस मामले को एफसीएटी में लेकर गए। जहां से उन्हें फिल्म के लिए हरी झंडी मिल गई। एफसीएटी ने कहा कि फिल्म को प्रमाणित करने के लिए कांग्रेस-बीजेपी किसी से भी एनओसी लाने की आवश्यकता नहीं होती है। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए जल्द दायर करेंगे याचिका: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड