logo-image

ऐश्वर्या राय के पिता की मौत के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा ये भावुक संदेश, सोशल मीडिया पर वायरल

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'मौत का एक ही अंत होता है... और शब्द इसे परिभाषित नहीं कर सकते हैं..!!'

Updated on: 19 Mar 2017, 11:40 PM

नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने अपने समधी कृष्णराज राय की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'मौत का एक ही अंत होता है... और शब्द इसे परिभाषित नहीं कर सकते हैं..!!'

ऐश्वर्या के पिता लिम्फोमा से पीड़ित थे और उनका लंबे समय से मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था, कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मौत एक ऐसी कॉल है जो आती ही है... और जाने वाले की यादें हमारे दिमाग में छोड़ जाती है।' उन्होंने आगे लिखा, 'जिंदगी के अंतिम सत्य और आखिरी मंजिल का अपना दुख है, इसके रीति रिवाज, परंपराएं, दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए आने वाले लोग... अंतिम संस्कार...क्या कहें, क्या करें...' अपने ब्लॉग के अंत में अमिताभ ने लिखा, 'इन सबमें सबसे सुखी जाने वाला ही होता है... शायद इसलिए कि वह स्वर्ग की बाहों में शांति की अनुभूति कर सकता है।'

ये भी पढ़ें, ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता नहीं रहे, अमिताभ, संजय लीला, अनिल अंबानी समेत कई हस्तियां पहुंची उनके घर

खबरों की मानें तो, राय का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें लिंफोमा की बीमारी थी। वह एक महीने से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे। मूल रूप से मैंगलोर के रहने वाले कृष्णराज राय के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी ऐश्वर्या हैं। कृष्णराज राय के अस्पताल में भर्ती रहते ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अस्पताल में उन्हें देखने आए थे।

ये भी पढ़ें, तैमूर को मॉम करीना कपूर ने किया किस, सोशल मीडिया पर छाई ये क्यूट तस्वीर