logo-image

फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन पर शाहरुख से जॉन अब्राहम तक, अभय देओल ने की सबकी आलोचना कहा - फैला रहे रंगभेद

फिल्म ऐक्टर अभय देओल ने रंगभेद को लेकर फेसबुक पर कुछ ऐसा किया जो वाकई चौंकाने वाला है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के ही कई ऐक्टर्स को निशाने पर लेते हुए कई पोस्ट किए जिनमें वे लोगों को गोरा बनाने के नुस्खे बता रहे हैं।

Updated on: 12 Apr 2017, 06:54 PM

नई दिल्ली:

फिल्म ऐक्टर अभय देओल ने रंगभेद को लेकर फेसबुक पर कुछ ऐसा किया जो वाकई चौंकाने वाला है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के ही कई ऐक्टर्स को निशाने पर लेते हुए कई पोस्ट किए जिनमें वे लोगों को गोरा बनाने के नुस्खे बता रहे हैं।

इस लिस्ट में बॅालीवुड सेलेब्रिटी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, विद्या बालन और जॉन अब्राहम जैसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया हैं।

अभय ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर कई ऐसे विज्ञापनों को पोस्ट किया जिनमें बॉलिवुड सेलिब्रिटीज फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल से गोरा बनाने का दावा करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां दुनियाभर में रंगभेद को लेकर बहस हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अभय के इस कदम के बाद लोग उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं।

और पढ़ें: 'पद्मावती' के बालों से परेशान हुए संजय लीला भंसाली!..जानें आखिर दीपिका पादुकोण ने ऐसा क्या कर दिया

अभय ने इसके बाद लिखा है कि हमें ऐसे आइडियाज़ को ठुकराना होगा, जो किसी एक रंग को दूसरे से बेहतर बताते हैं। दुर्भाग्य की बात ये है, शादी-विवाह के विज्ञापन भी इस विचार और मानसिकता को बढ़ावा देते हैं। अभय ने कहा कि किसी समुदाय के विचारों में बदलाव लाना मुश्किल है, मगर अपने परिवार से तो इस बदलाव की शुरुआत कर ही सकते हैं।

अभय देओल की इस कैंपेन को कई लोग बीजेपी सांसद तरुण विजय के अलजजीरा को दिए गए इंटरव्यू से भी जोड़कर देख रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा था कि, 'भारत रेसिस्ट देश होता तो हमारे यहां दक्षिण भारत कैसे होता? हम उनके साथ कैसे रहते? हमारे चारों ओर सांवले लोग रहते हैं।' इसके बाद देश में रेसिज्म को लेकर बहस ने तेजी पकड़ ली थी।