logo-image

Lok Sabha Election 2019 : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश में जारी की विधानसभा और लोकसभा सीट की लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए पार्टियां अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर रही हैं.

Updated on: 17 Mar 2019, 11:58 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए पार्टियां अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर रही हैं. देश के 4 राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होना है. इसमें आंध्र प्रदेश भी शामिल है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 

बता दें कि आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा और 125 विधानसभा सीटें हैं. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 25 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बता दें कि वर्तमान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू हैं. बता दें कि यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसलिए सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं.