logo-image

Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं प्रवेश वर्मा के संसदीय क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली के बारे में

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को हराकर पहली बार सांसद बने

Updated on: 27 Mar 2019, 11:50 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में लोकसभा की कुल (lok sabha seat) सात सीट हैं. जिसमें पश्चिमी दिल्ली भी एक लोकसभा सीट है. यहां से वर्तमान सांसद बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (pravesh singh verma) हैं. 2014 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी को जीत दिलाई थी. इस लोकसभा सीट पर सबसे पहले 2014 में चुनाव हुआ था. जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2014 के चुनाव में प्रवेश सिंह ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जनरैल सिंह को हराया था. वहीं कांग्रेस के महाबल मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे. आम आदमी पार्टी ने इस बार आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन इस बार उन्होंने उम्मीदवार को बदल दिया है.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं रमेश बिधूड़ी के संसदीय क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली के बारे में

पश्चिमी लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास

पश्चिमी लोकसभा सीट का निर्माण 2008 में किया गया था. 2009 में पहली बार यहां लोकसभा का चुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. महाबल मिश्रा सांसद निर्वाचित हुए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के जनरैल सिंह को भारी मतों से शिकस्त दी थी. कांग्रेस के महाबल मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे थे.

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट में कुल मतदाता

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 16 लाख 87 हजार 7 सौ 27 हैं. जिसमें 7 लाख 67 हजार 5 सौ 21 महिलाएं हैं तो वहीं 9 लाख 20 हजार 2 सौ 6 पुरुष मतदाता हैं.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी के बारे में एक नजर

 पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 10 विधानसभा सीट हैं. जिसमें मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नज़फगढ़, मटिआला और तिलक नगर हैं.

2014 का लोकसभा चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी जनरैल सिंह को शिकस्त दी थी. प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को 6 लाख 51 हजार 3 सौ 95 वोट मिले. जनरैल सिंह को 3 लाख 82 हजार 8 सौ 9 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के महाबल मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे.