logo-image

Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के बारे में

2014 के लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के नरेंद्र भाटी को शिकस्त दी थी

Updated on: 04 Apr 2019, 11:51 PM

ऩई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीट हैं. गौतमबुद्ध नगर भी एक लोकसभा सीट है. यह लोकसभा सीट दिल्ली से बिल्कुल सटी हुई है. इसकी गिनती वीआईपी सीटों में होती है. यहां के वर्तमान सांसद महेश शर्मा हैं. वे केंद्रीय संस्कृति मंत्री भी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के नरेंद्र भाटी को भारी मतों से हराया था. जबकि बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार तीसरे नंबर पर रहे. दादरी में हुए मॉब लिंचिंग के बाद यह लोकसभा सीट काफी हाइलाइट में आ गया था.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास

यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई. 2009 में इस लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुए. पहली बार हुए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की थी. बसपा के सुरेंद्र सिंह ने महेश शर्मा को हराया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के नरेंद्र भाटी को भारी मतों से हराया था. 2015 में दादरी में हुए मॉब लिंचिंग ने राजनीतिक तौर पर काफी गर्माया था. इस मामले के बाद से ही देश में अवॉर्ड वापसी का सिलसिला शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह से लोहा लेंगीं कांग्रेस की डॉली शर्मा, जानिए उसके बारे में

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट में कुल मतदाता

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्या 19 लाख से अधिक है. जिनमें 11 लाख पुरुष, 8 लाख महिला मतदाता हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 60 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां 80 प्रतिशत संख्या हिंदुओं की है.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीट हैं. जिसमें नोएडा, जेवर, सिकंदराबाद, दादरी और खुर्जा शामिल हैं. 2017 के विधान सभा चुनाव में पांचों सीट पर बीजेपी का कब्जा है.

2014 का लोकसभा चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा को 5 लाख 99 हजार 7 सौ दो वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी के नरेंद्र भाटी को कुल 3 लाख 19 हजार 4 सौ 90 वोट मिले. वहीं बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार को 1 लाख 98 हजार 2 सौ 37 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दूसरे पायदान पर रहे. वहीं बहुजन के प्रत्याशी तीसरे पायदान पर रहे.