logo-image

Hyderabad Election Result: क्या फिर इतिहास दोहराएंगे असदुद्दीन ओवैसी, 85000 वोटो से चल रहे आगे

2014 के चुनाव में कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कैंडिडेट भी चुनाव लड़े थे.

Updated on: 23 May 2019, 12:48 PM

नई दिल्‍ली:

हैदराबाद लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा के डॉक्टर भगवंत राव चुनौती दे रहे हैं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कैंडिडेट भी चुनाव लड़े थे. मगर वे 50,000 वोट भी नहीं पा सके थे. साल 2014 में ओवैसी ने इस सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.

यह भी पढ़ें- LokSabha Elections Results 2019: दिल्ली के रुझानों में कांग्रेस-आप का सूपड़ा साफ, मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित पर दिया बड़ा बयान

नतीजे:

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM- आगे
डॉक्टर भगवंत राव, बीजेपी- पीछे

बढ़त : 85,000

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें हैं. इसमें मलकपेट, कारवां गोशमहल, चारमीनार, चंद्रयान गुट्टा, याकूतपुरा और बहादुरपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें से 6 सीटें AIMIM के पास हैं. एक सीट बीजेपी के पास है.