logo-image

Patliputra:बीजेपी के राम कृपाल यादव ने भतीजी मीसा भारती को हराया

बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने इस सीट से जीत दर्ज की है और उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को फिर से करारी शिकस्त दी है.

Updated on: 24 May 2019, 04:42 PM

नई दिल्ली:

पाटलीपुत्रा (PATLIPUTRA) लोकसभा क्षेत्र में इस बार रण में बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव (Ramkripal Yadav) और आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती (Misa bharti) आमने-सामने थे.बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने इस सीट से जीत दर्ज की है  और उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को फिर से करारी शिकस्त दी है. 

साल 2014 में रामकृपाल यादव आरजेडी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस सीट पर वो मीसा भारती को हराकर सांसद बने थे. साल 2009 में पहली बार इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार डॉ. रंजन प्रसाद यादव ने लालू प्रसाद यादव को हराया था. पाटलीपुत्रा सीट पर इस बार चुनाव सातवें चरण (19 मई) को हुई थी. पाटलीपुत्रा सीट पर इस बार 57.26 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जो पिछली बार से 0.88 प्रतिशत अधिक है.