logo-image

Karnataka Election Results 2019 LIVE: कर्नाटक की सभी सीटों के रुझानों में BJP को 24 सीटों पर बढ़त

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कर्नाटक से 17 सीटें हासिल हुई थी, कांग्रेस को 9 सीटें तो मौजूदा सत्तारूढ़ दल जेडीएस को 2 सीटें मिली थीं.

Updated on: 23 May 2019, 12:41 PM

highlights

  • पिछली बार बीजेपी को मिली थी 17 सीटें
  • रुझानों में 24 सीटों पर BJP को बढ़त
  • जेडीएस को महज 2 सीटों पर बढ़त

नई दिल्ली:

भारत के लोकतंत्र के लिए गुरुवार यानि 23 मई का दिन सबसे बड़ा दिन है. गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं देश भर के काउंटिंग सेंटरों पर मतों की गिनती की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से जारी है. देश भर में लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हुआ है. इन 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है.

कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटों के रुझानों में बीजेपी को 24 सीटों पर बढ़त मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कर्नाटक से 17 सीटें हासिल हुई थी, कांग्रेस को 9 सीटें तो मौजूदा सत्तारूढ़ दल जेडीएस को 2 सीटें मिली थीं.