logo-image

आजम खान जैसा आदमी जीतेगा तो लोकतंत्र का क्या होगा- जया प्रदा

उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है

Updated on: 15 Apr 2019, 11:49 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है. आजम खान के आपत्तिनजक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जया प्रदा ने कहा कि आजम को चुनाव लड़ने से रोक देना चाहिए. इसके साथ ही जया प्रदा ने कहा कि वो अब डरकर रामपुर को नहीं छोड़ेंगी.

यह भी पढ़ें- जया प्रदा पर किए गए आपत्तिजनक बयान पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- आजम खान नीच से भी नीच है

बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा, 'अगर यह आदमी (आजम खान) चुनाव जीतेगा तो लोकतंत्र का क्‍या होगा ? तब महिलाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं बचेगी. आखिर हम कहां जा रहे हैं. क्‍या हमें मर जाना चाहिए, तभी आप संतुष्‍ट होंगे. आप समझते हैं कि मैं डरकर रामपुर छोड़ दूंगी, ऐसा नहीं है. मैं रामपुर छोड़कर नहीं जाऊंगी.'

यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश की नाराजगी से बढ़ सकती है पूर्वांचल में बीजेपी की मुश्किलें, जानिए कैसे

जया प्रदा ने आगे कहा, 'यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, आपको याद होगा कि मैं 2009 में उनकी पार्टी की उम्मीदवार थी, जब मेरे खिलाफ टिप्पणी करने के बाद किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया. मैं एक महिला हूं और जो उन्होंने कहा, मैं उसे दोहरा भी नहीं सकती. मुझे नहीं पता कि मैंने उनके साथ क्या किया कि वह ऐसी बातें कह रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, मौन साधने की गलती न करें भीष्‍म पितामह, तिलमिलाईं सुषमा स्‍वराज ने क्‍यों कही यह बात

बता दें कि रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आजम खान ने कहा था, 'जिसको हमने उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी .... खाकी रंग का है.'

हालांकि इस आपत्तिजनक बयान को लेकर आजम खान के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.

यह वीडियो देखें-