logo-image

वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो आज, काशी विश्वनाथ के भी करेंगी दर्शन

प्रियंका गांधी का आज बनारस के कांग्रेस प्रत्याशी अजय के पक्ष में रोड शो है. इस दौरान वह काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी.

Updated on: 15 May 2019, 12:12 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज वाराणसी के लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोदौलिया तक रोड शो करेंगी. इस दौरान वह काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन भी करेंगी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान ने बताया कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का आज बनारस के कांग्रेस प्रत्याशी अजय के पक्ष में रोड शो है. इस दौरान वह काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी.

यह भी पढ़ें- योगी के गढ़ में महागठबंधन को बीजेपी की ताकत दिखाएंगे अमित शाह

मुकेश चौहान ने बताया कि रोड शो को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. रोड शो के दौरान शहनाई और डमरू के साथ शंखनाद की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही पूरे रोड शो के दौरान पुष्पवर्षा की भी व्यवस्था की गई है. कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं. रोड शो से पहले वह मालवीय प्रतिमा स्थल पर एकत्र लोगों को संबोधित करेंगी.

यह भी पढ़ें- Check Here मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019, MPBSE, MP Board 10th Result 2019, www.mpresults.nic.in LIVE


पार्टी कार्यालय से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, आज प्रियंका गांधी दिल्ली से दोपहर 12.15 बजे वाराणसी (Varanasi) के लिए उड़ान भरेंगी. दोपहर 1.30 बजे वह बाबतपुर हवाईअड्डे पर उतरेंगी. यहां से वह हेलीकॉप्टर से सलेमपुर जाएंगी. सलेमपुर से कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र चुनावी मैदान में हैं. वहां जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रियंका अपराह्न् साढ़े तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. शाम 4.35 बजे वह बीएचयू गेट के लिए निकलेंगी. मालवीय प्रतिमा से शाम पांच बजे उनका रोड शो शुरू होगा जो विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) तक जाएगा.

यह भी पढ़ें- 18 मई को केदारनाथ धाम जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चुनाव के नतीजों से पहले करेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन

शाम सात बजे वह विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगी. वहां पूजन अर्चन के बाद साढ़े सात बजे काल भैरव मंदिर पहुंचेंगी और दर्शन पूजन के बाद शाम 7.45 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रो. सतीश कुमार राय ने बताया कि प्रियंका गांधी के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपराह्न 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है. इस दौरान वह प्रमुख कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी.

यह वीडियो देखें-