logo-image

कांग्रेस की अगली पीढ़ी राजनीति में आने की ले रही 'ट्रेनिंग', प्रियंका गांधी ने खुद किया 'इंट्रोड्यूस'

केरल की वायनाड सीट पर अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने गईं प्रियंका गांधी के साथ मंच पर उनका बेटा-बेटी रेहान और मिराया भी दिखाई दिए

Updated on: 20 Apr 2019, 06:57 PM

वायनाड.:

भारतीय जनता पार्टी वंशवाद (Dynasty) को लेकर कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तक 'डायनेस्टी' पॉलिटिक्स को लेकर बयान दे रहे हैं. इसके बीच कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने गांधी परिवार की अगली पीढ़ी को राजनीति की 'ट्रेनिंग' देनी शुरू कर दी है. केरल की वायनाड सीट पर अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने गईं प्रियंका गांधी के साथ मंच पर उनका बेटा-बेटी (Priyanka Gandhi Children) रेहान और मिराया भी दिखाई दिए. प्रियंका गांधी के कहने पर उन्होंने उपस्थित भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.

वायनाड (Wayanad) में प्रियंका गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पांच साल पहले एक सरकार सत्ता में आई थी जिसे एक बड़े बहुमत से वोट दिया गया था. लोगों ने बीजेपी सरकार में अपना विश्वास और आशाएं जताई थीं. इस सरकार ने सत्ता में आने के बाद उस विश्वास को धोखा देना शुरू कर दिया.' यही नहीं, प्रियंका गांधी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए के वादे पर तंज कसते हुए कहा, 'वे यह मानने लगे कि सत्ता उनकी है. इस गलतफहमी का पहला संकेत तब मिला जब उनके अपने अध्यक्ष ने चुनाव के तुरंत बाद घोषणा की कि हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए आएंगे. यह वादा सिर्फ चुनावों के लिए था, जिसे उन्होंने जुमला कहा था.'

गौरतलब है कि राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से वह पिछले सप्ताह ही नामांकन-पत्र भी दाखिल कर चुके हैं. उनके गुणों का बखान करते हुए प्रियंका ने कहा, 'मैं उस व्यक्ति के लिए यहां आई हूं, जिसे मैं उनके पैदा हुए दिन से जानती हूं. वह इस चुनाव में आपके उम्मीदवार होंगे. वह पिछले 10 सालों से अपने विरोधियों के व्यक्तिगत हमलों का सामना कर रहे हैं. विपक्ष ने उनकी एक ऐसी छवि गढ़ने की कोशिश की है, जो सच्चाई से बहुत दूर है.'