logo-image

Priyanka Gandhi Vadra Roadshow: यूपी में हेलीकॉप्टर वाले नेता नहीं चलेंगे, जो सड़कों पर लड़ेगा वही जीतेगा:राहुल गांधी

कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को लखनऊ (Lucknow) जा रही हैं. नवाबों के इस शहर से ही प्रियंका के अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगी. रोड शो के दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) भी हैं.

Updated on: 11 Feb 2019, 06:26 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को लखनऊ (Lucknow) में रोड शो कर रही हूं. रोड शो के दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) भी हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले महीने ही प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया था. प्रियंका अगले 4 दिनों उत्तर प्रदेश में रहेंगी. अपने लखनऊ दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक ऑडियो संदेश भी जारी किया है. लखनऊ में उनके रोड शो को लेकर तमाम तैयारियां की गई हैं. सुबह से ही कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है. लखनऊ में हर तरफ प्रियंका गांधी के पोस्‍टर लगाए हैं. प्रियंका गांधी के रोडशो से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें www.newsnationtv.com के साथ.... 

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

एक तरफ बीजेपी-आरएसएस की जनता को तोड़ने, नफरत फैलाने की विचारधारा है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की प्यार की विचारधारा है: राहुल गांधी

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पार्टी की शुरुआत हुई थी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं रह सकती है, कांग्रेस को आगे बढ़ाना है और यह सबकी जिम्मेदारी है: राहुल गांधी 

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश का युवा, किसान, दलित, पिछड़ा, गरीब सब लोग उत्तर प्रदेश में प्रगति की सरकार चाहते हैं : राहुल गांधी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

यूपी में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए : राहुल गांधी 

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना पड़ेगा: राहुल गांधी

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार चोर है, वायुसेना के लोग भी कहते हैं चौकीदार चोर है.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

यूपी में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज वाले नेता नहीं चलेंगे, जो सड़कों पर लड़ेगा वही जीतेगा: राहुल गांधी

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

यूपी में कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है जिम्मेदारी: राहुल गांधी

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

यूपी में कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है जिम्मेदारी: राहुल गांधी

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

हर मोर्चे पर केंद्र सरकार फेल हुआ है- राहुल गांधी

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया: राहुल गांधी 

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा- हर प्रदेश में फ्रंट फुट पर खेलेंगे.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

लखनऊ कांग्रेस मुख्याल में राहुल गांधी ने कहा- यहां आकर बहुत खुश हैं.

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

पांच घंटे के लंबे रोड शो के बाद प्रियंका और राहुल गांधी का काफिला पहुंचा कांग्रेस मुख्यालय 

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

लखनऊ-कांग्रेस दफ्तर पहुंचा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिला

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि



calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

मेगा रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार पर ही पी चाय ...देखें तस्वीरें



calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

रोड शो में राहुल गांधी ने कहा- राष्ट्र के 'चौकीदार' ने उत्तर प्रदेश, अन्य राज्यों और वायुसेना के पैसे चुराए. चौकीदार चोर है. यूपी देश का दिल है. हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे.  सिंधिया जी, प्रियंका जी और मैं तब तक आराम नहीं करूंगा, जबतक यहां कांग्रेस की विचारधारा नहीं बनती.



calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

बस छोड़ कार पर सवार हुए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी...रोड शो हजरतगंज पहुंचा.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

तारों की वजह से रुका प्रियंका गांधी का काफिला. बिजली के तारों से बचने के लिए बैठ गए. 


 



calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

यूपी में परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, मुस्कुराइएं आप लखनऊ में हैं.



calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

ट्रांसपोर्ट नगर क्रॉस करते हुए प्रियंका गांधी का काफिला



calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

पूर्वी यूपी के कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा, पश्चिमी यूपी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ में अपना रोड शो करते हुए. कार्यकर्ता कांग्रेस के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. 


 



calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

रोड शो में राफेल की गूंज





calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उनको उत्तर प्रदेश दौरे के लिए शुभकामनाएं दी.

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

इस रूट से गुजरेगा प्रियंका गांधी का रोडशो : एयरपोर्ट, कानपुर रोड, अवध हॉस्‍पिटल चौराहा, चारबाग, हुसैनगंज, बर्लिगटल रोड, ओडीएन सिनेमा, लालबाग गर्ल्‍स कॉलेज, वीवीआईपी गेस्‍ट हाउस, लाल बहादुर शास्‍त्री, वक्‍फ बोर्ड, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में अवध हॉस्‍पिटल चौराहा पहुंचेगा प्रियंका गांधी का काफिला

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

हजरतगंज बड़ा चौराहा पर महात्‍मा गांधी और डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्‍यार्पण करेंगी प्रियंका गांधी. 

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी हाथ हिलाकर रोड के दोनों तरफ उपस्‍थित लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. उपस्‍थित लोग भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्‍वीकार कर रहे हैं. 

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

रोडशो में शामिल बस की छत पर सवार हैं प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, राजबब्‍बर और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया. 

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

लखनऊ में प्रियंका गांधी का रोडशो शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी के साथ उनके भाई और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी मौजूद हैं. रोड शो लखनऊ एयरपोर्ट से कांग्रेस मुख्‍यालय तक होगा.  

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ में हैं , यहीं से होगा रोड शो.


 

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

अमेठी से आया गायकों का ग्रुप जमाएगा प्रियंका के रोड शो में रंग

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

लखनऊ में प्रियंका का रथ तैयार, एसपीजी सुरक्षा जांच के लिए गया खुला हुआ रथ.

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

 प्रियंका गांधी के रोड शो पर सिद्धार्थ नाथ सिंह का कटाक्ष, ये रोड शो नहीं, चोर मचाये शोर है

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री RPN सिंह भी एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए पहुंचे,
RPN सिंह ने दावा किया कि प्रियंका के रूप में नया खिलाड़ी कांग्रेस को मिला है जो मैदान में आते ही चौके और छक्के मारेगा,

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

पीएम ने अपना वादा पूरा नहीं किया. मैं आंध्र प्रदेश के साथ खड़ा हूँ. नार्थ ईस्ट पर भी पीएम ने झूठ बोला , एक दो महीने में पता चल जाएगा कि लोग क्या चाहते हैं. चौकीदार चोर है. जनता का पैसा अनिल अंबानी को दिया.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी बोले-अगर पीएम ने कुछ वादा किया है उसे पूरा करना चाहिए या नहीं

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी वाड्रा अपने लोदी स्टेट के घर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

ये है रोड शो का रूट
प्रियंका गांध और राहुल गांधी सोमवार सुबह करीब 10.40 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. यहां से 11 बजकर 5 मिनट पर राहुल-प्रियंका का 12 KM. लंबा रोड शो शुरू होगा. दोपहर 3 बजे राहुल-प्रियंका का रोड शो प्रदेश कांग्रेस दफ्तर तक पहुंचेगा. यह रोड शो एयरपोर्ट मोड़ - शहीद पथ तिराहा - अवध चौराहा- आलमबाग चौराहा - नाथा होटल तिराहा - हुसैनगंज चौराहा - बर्लिंगटन चौराहा - लालबाग तिराहा- हजरतगंज चौराहा - विक्रमादित्य चौराहा होते हुए नेहरू भवन तक होगा.

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, लखनऊ आ रहा हूँ, प्रियंका गांधी वाड्रा जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी साथ होंगे, दोपहर करीब 12 बजे, लखनऊ के हवाई अड्डे से पार्टी मुख्यालय तक रोड-शो का आयोजन किया गया है, आप सभी से मिलने को उत्साहित हूं. 


calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे को लेकर कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल @incindia से यह यह ट्वीट किया है: 



calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय को पोस्‍टरों से पाट दिया गया है. आज यहां पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया आ रहे हैं. उसके बाद प्रियंका गांधी की रोडशो शुरू होगी.



calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

'आ गई बदलाव की आंधी, राहुल संग प्रियंका गांधी, प्रियंका गांधी देश की दूसरी इंदिरा गांधी' जैसे पोस्‍टरों से पूरा लखनऊ अटा पड़ा है. इन नारों के सहारे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता प्रियंका गांधी का स्‍वागत करने में जुटे हैं.