logo-image

इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बहाया ज्‍यादा पसीना, तब मुस्‍लिम बाहुल्‍य सीटों पर भी बजा था डंका

पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले पीएम मोदी ने 13 रैलियां अधिक कीं. आइए जानें पिछली बार उनकी रैलियों का कितनी और कैसी सीटों पर रहा असर..

Updated on: 17 May 2019, 07:29 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आखिरी चरण (Last Phase of Lok Sabha Election 2019) के प्रचार का दौर समाप्‍त हो चुका है. अब वोटरों की बारी है. 19 मई को सातवें चरण के मतदान के बाद यह आम चुनाव संपन्‍न हो जाएगा. इस बार जहां पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष दोनों ने जमकर पसीना बहाया. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले पीएम मोदी ने 13 रैलियां अधिक कीं. आइए जानें पिछली बार उनकी रैलियों का कितनी और कैसी सीटों पर रहा असर..

पिछली बार लोकसभा चुनाव के परिणाम अप्रत्‍याशित थे. यह मोदी का जादू ही था जिसके बूते अकेले उसने 282 सीटों पर कब्‍जा जमाया अगर बात करें एनडीए की तो कुल 336 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सत्‍ता में पहुंची. यूपीए केवल 55 सीटों तक सिमट कर रह गया.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन

पार्टी सीट
बीजेपी 282
कांग्रेस 44
डीएमके 37
त्रिणमूल कांग्रेस 34
बीजद 20
निर्दलीय 3
अन्‍य 123

नरेंद्र मोदी-अमित शाह की मेहनत

बीजेपी की इस सफलता के पीछे यूपीए सरकार की नाकामी और नरेंद्र मोदी-अमित शाह की मेहनत थी. नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 129 रैलियां कीं. इसका प्रभाव ये हुआ कि गुजरात, राजस्‍थान, दिल्‍ली में यूपीए साफ हो गई. मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बिहार जैसे हिन्‍दी पट्टी वाले राज्‍यों में बीजेपी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया.

मोदी की कुल रैली 129/543
सीटों पर जीत पार्टी
88 बीजेपी
9 कांग्रेस
32 अन्‍य

सामान्‍य सीटों पर चली मोदी की आंधी
2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने 101 सामान्‍य सीटों पर रैलियां की जिनमें से 68 पर बीजेपी और केवल 8 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई. अन्‍य दलों के खाते में 25 सीटें गईं.

सामान्‍य सीटों पर मोदी की रैली और नतीजे
101 रैलियां
68 बीजेपी
8 कांग्रेस
25 अन्‍य

सुरक्षित सीटों पर भी मोदी लहर

इसमें कोई शक नहीं कि मोदी की सुनामी में जातियां डूब गईं. एससी के लिए सुरक्षित 17 सीटों पर मोदी की रैलियां हुईं और बीजेपी की झोली में 11 सीटें गिर गईं. अन्‍य के खाते में 5 जबकि कांग्रेस को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा.

SC सीटों पर मोदी की रैली और नतीजे
11 बीजेपी
1 कांग्रेस
5 अन्‍य

मुस्‍लिम बहुल सीटों पर भी मोदी का डंका

2014 के चुनाव में मुस्‍लिम बहुल 13 सीटों पर मोदी ने अपने उम्‍मीदवारों के लिए वोट मांगे तो जनता ने निराश नहीं किया. बीजेपी को कुल 9, कांग्रेस को 2 और अन्‍य को 2 सीटें मिलीं. बीजेपी को सबसे ज्‍यादा फायदा पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश से हुआ.

मुस्‍लिम बाहुल्‍य सीटों पर मोदी की रैली और नतीजे
9 बीजेपी
2 कांग्रेस
2 अन्‍य